शाहजहांपुर: दिक्कत हुई खत्म, अब परौर पीएचसी पर लगेंगे रेबीज के इंजेक्शन

शाहजहांपुर: दिक्कत हुई खत्म, अब परौर पीएचसी पर लगेंगे रेबीज के इंजेक्शन

शाहजहांपुर, अमृत विचार। तहसील कलान क्षेत्र के परौर में अभी तक रेबीज इंजेक्शन लगने की सुविधा नहीं थी। यदि किसी को कुत्ता या बंदर काट लेता था तो उसे कलान प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचना पड़ता था। इसके लिए समय बर्बाद होता था और आने-जाने में रुपये भी खर्च होते थे लेकिन अब यह सुविधा परौर पीएचसी पर हो गई है। अब लोगों को कलान नहीं दौड़ना पड़ेगा। 

कलान के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर दिनेश सिंह ने बताया की शासन की मंशा है कि प्रत्येक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व एडिशनल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर रेबीज का टीकाकरण किया जाए। इसी क्रम में एडिशनल पीएचसी परौर में शीघ्र रेबीज के टीकाकरण का कार्य शुरू हो गया। जिससे क्षेत्र वासियों को पैसा और समय बर्बाद न करके एडिशनल पीएचसी परौर में ही रेबीज का टीका लग जाएगा। इस सुविधा से क्षेत्र के धर्मेंद्र प्रताप सिंह फौजी, राजीव सिंह चौहान, सुखपाल सिंह गुर्जर, साजिद अली खान, नन्हे खान, मोनू खान, अजीत कुमार सिंह आदि ने खुशी जाहिर की है।

ये भी पढ़ें- शाहजहांपुर: दुल्हन के घर हो रही थी सजावट...टूटा छज्जा, मलबे में दबकर भतीजे की मौत