कासगंज: देसी आतिशबाजी के गोदाम में लगी आग, दो घायल

कासगंज: देसी आतिशबाजी के गोदाम में लगी आग, दो घायल

कासगंज, अमृत विचार। थाना अमांपुर क्षेत्र के गांव करसाना में देसी आतिशबाजी के गोदाम में आग लग जाने से दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल से नाजुक हालत में अलीगढ़ रेफर किया है। मामले में कोई विधिक कार्रवाई नहीं हुई है। 

गांव करसाना निवासी फूल चंद्र पुत्र फुलवारी लाल एवं भगवानदास पुत्र चोब सिंह देसी आतिशबाजी का कार्य करते हैं। गांव के बहार खेतों में उनका गोदाम है। दोनों लोग शुक्रवार रात लगभग साढ़े नौ बजे गोदाम पर थे। तभी अचानक आतिशबाजी में आग लग गई। 

दोनों लोग आग बुझाने के प्रयास में जुटे, इस प्रयास में आग की चपेट में आकर दोनों घायल हो गए। आतिशबाजी की आवाज और चीख-पुकार सुन ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। घटना की जानकारी परिजनों को भी मिल गई थी। परिजन भी मौके पर पहुंच गए थे, जो घायलों को जिला अस्पताल ले गए। जिला अस्पताल में घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया। 

हालत गंभीर होने के कारण नाजुक हालत में दोनों को हायर सेंटर रेफर किया गया है। इस संबंध में इंस्पेक्टर हरिभान सिंह राठौड़ का कहना है कि घटना की कोई जानकारी नहीं मिली है। जानकारी कराएंगे।

ये भी पढे़ं- कासगंज : नामांकन पत्रों की जांच पूर्ण, चार नामांकन पत्र हुए निरस्त 

 

 

ताजा समाचार

भारत में लोगों को कोविशील्ड की रिपोर्ट से घबराने की जरुरत नहीं : हृदय रोग विशेषज्ञ
बरेली: ट्रेन की चपेट में आने से बुजुर्ग की मौत, घर से दूध की थैली लेने निकले थे
Kanpur: दो घंटे में ही मिल सकेगी टीबी की रिपोर्ट; GSVM में आई एमजीआईटी-960 मशीन, जल्द शुरू होगी जांच
Mouni Roy Photos : मौनी रॉय ने ब्लैक ड्रेस में कराया फोटोशूट, कातिल आदाओं पर फिदा हुए फैंस
मुख्तार अंसारी के फातिहा में शामिल होने संबंधी अब्बास अंसारी की याचिका सूचीबद्ध करेगा सुप्रीम कोर्ट
Farrukhabad: जूठे बर्तन नहीं साफ करेगा तो क्या दफ्तर में काम करेगा...थानाप्रभारी ने चौकीदार को दी धमकी, ऑडियो वायरल