दिल्ली में कल से जेनरेटरों पर पाबंदी, सिर्फ जरूरी सेवाओं के लिए मिलेगी छूट

नई दिल्ली। दिल्ली की खराब होती आबोहवा पर नियंत्रण के लिए डीजल, पेट्रोल और केरोसिन तेल से चलने वाले जेनरेटरों पर पाबंदी लगा दी गई है। दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (डीपीसीसी) ने यह निर्णय किया है। यह निर्णय गुरुवार से अमल में आएगा। समिति के अनुसार बिजली की उपलब्धता के लिये सभी क्षमता वाले डीजल,पेट्रोल …
नई दिल्ली। दिल्ली की खराब होती आबोहवा पर नियंत्रण के लिए डीजल, पेट्रोल और केरोसिन तेल से चलने वाले जेनरेटरों पर पाबंदी लगा दी गई है। दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (डीपीसीसी) ने यह निर्णय किया है। यह निर्णय गुरुवार से अमल में आएगा।
समिति के अनुसार बिजली की उपलब्धता के लिये सभी क्षमता वाले डीजल,पेट्रोल और केरोसिन तेल से चलने वाले जेनरेटरों पर गुरुवार से पांबदी लगा दी गई है। रेलवे और अस्पतालों समेत आवश्यक सेवाओं के इस्तेमाल में आने वाले जेनरेटरों पर यह रोक नहीं लागू होगी। जेनरेटरों पर रोक अगले आदेश तक रहेगी।