Bareilly News: रामनवमी पर निकलीं शोभायात्राएं, गूंजे श्रीराम के जयकारे

Bareilly News: रामनवमी पर निकलीं शोभायात्राएं, गूंजे श्रीराम के जयकारे

बरेली, अमृत विचार। रामनवमी पर शहर में कई स्थानों पर शोभायात्राएं निकाली गईं। इस दौरान श्रीराम के जयकारे गूंजते रहे। बुधवार को कैंट स्थित पंजाबी मंदिर से शाम को धूमधाम के साथ शोभायात्रा निकाली गई ।

मंदिर से शुरू हुई यात्रा धोपेश्वर नाथ मंदिर , सदर बाजार से होते हुए वापस पंजाबी मंदिर पर संपन्न हुई। इस दौरान श्रीराम के उद्घोष के साथ भजनों की धुन पर नाचते हुए श्रद्धालु आगे बढ़ रहे थे।

सुभाष नगर में भी शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें दुर्गा, राधाकृष्ण, शंकर पार्वती और राम दरबार की झांकियां आकर्षण का केंद्र रहीं। इस दौरान बैंड बाजे और ढोल नगाड़ों की धुन पर श्रद्धालु नाच रहे थे।

महेश्वर नाथ मंदिर से शुरू हुई शोभायात्रा जसौली चौराहा से होते हुए लक्ष्मी नारायण मंदिर, नागेश्वर नाथ मठ और शिवपुरी पार्क से होते हुए वापस मंदिर पर संपन्न हुई। सुबोध जौहरी, अमरीश गुप्ता, सचिन रावत, सोनू , सतपाल गुप्ता, रविंद्र सिंह, अरविंद गुप्ता,प्रवीन सक्सेना, संतोष सैनी, निशांत सक्सेना, शिवम यादव आदि मौजूद रहे।

ये भी पढे़ं- Bareilly News: पावर कारपोरेशन के चेयरमैन ने हर माह बिजली बिल न बनाने पर अफसरों को लगाई फटकार