Bareilly News: यूसीसी जबरन थोपने की कोशिश की तो मुसलमान विरोध करने को मजबूर होगा- मौलाना शहाबुद्दीन रजवी
By Moazzam Beg
On
बरेली, अमृत विचार। ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने भारतीय जनता पार्टी के घोषणा पत्र पर प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि समान नागरिक संहिता यानी यूसीसी सीधे तौर पर शरीयत में दखलअंदाजी है।
मुसलमान किसी भी ऐसे कानून को मानने के लिए तैयार नहीं है, जिससे शरीयत को किसी भी तरह नुकसान पहुंच रहा हो, अगर यूसीसी जबरन थोपने की कोशिश की गई तो मुसलमान पूरी ताकत के साथ विरोध करने को मजबूर होगा। इसलिए केंद्र सरकार ऐसा कोई कानून न लाए, जिससे देश का माहौल खराब होने का खतरा हो। अगर यूसीसी में शरीयत, कुरान व हदीस के उसूलों का ख्याल रखा जाएगा तो मुसलमान विरोध नहीं करेंगे।
ये भी पढे़ं- Bareilly News: पिता के धर्म परिवर्तन से परेशान युवक ने जहर खाकर दी जान, तफ्तीश में जुटी पुलिस