चुनाव ड्यूटी के लिए रवाना हुए बहराइच के होमगार्ड, तीन चरण में संभालेंगे सुरक्षा  

चुनाव ड्यूटी के लिए रवाना हुए बहराइच के होमगार्ड, तीन चरण में संभालेंगे सुरक्षा  

बहराइच, अमृत विचार। जिले के महाराज सिंह इंटर कॉलेज से होमगार्ड जवानों का दल सोमवार को लोकसभा चुनाव में सुरक्षा के लिए पीलीभीत के लिए रवाना हुआ। होमगार्ड जवान प्रथम चरण के साथ द्वितीय और तृतीय चरण में भी सुरक्षा की कमान संभालेंगे। 

लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण का मतदान 19 अप्रैल को है। इसको देखते हुए दूसरे जिलों से जिले के होमगार्ड जवानों को सुरक्षा के लिए मांगा गया है। होमगार्ड संख्या जिला मीडिया प्रभारी रमाकांत श्रीवास्तव ने बताया कि शहर के महाराज सिंह इंटर कॉलेज परिसर से सोमवार को 563 होमगार्ड जवान रोडवेज बस से पीलीभीत के लिए रवाना हुए। यह सभी वहां पर लोकसभा चुनाव में सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभालेंगे। 

होमगार्ड कमांडर सुभाष चंद्र पटेल ने बताया कि प्रथम चरण के साथ दूसरे चरण में अलीगढ़ और तीसरे चरण में अलीगढ़ के साथ एटा जिले में सुरक्षा व्यवस्था देखेंगे। इसके बाद सभी जवान नौ मई को जिला मुख्यालय के लिए रवाना होंगे। उन्होंने बताया कि सभी जवान 13 रोडवेज बसों से पीलीभीत के लिए रवाना हुए हैं। इस दौरान गहमागहमी का माहौल रहा।

ये भी पढ़ें -प्रयागराज: फर्जी प्रमाण पत्र मामले में आजम खान की याचिका पर सुनवाई अब 22 अप्रैल को