Kanpur: स्वास्थ्य कर्मियों की लगी चुनाव में ड्यूटी; इमरजेंसी सेवाएं होंगी प्रभावित, विभाग में मचा हड़कंप

Kanpur: स्वास्थ्य कर्मियों की लगी चुनाव में ड्यूटी; इमरजेंसी सेवाएं होंगी प्रभावित, विभाग में मचा हड़कंप

कानपुर, अमृत विचार। शहर में कार्यरत लगभग सभी फार्मेसिस्ट/चीफ फार्मेसिस्ट केपीएम एवं पोस्टमार्टम कर्मियों की चुनाव में ड्यूटी लगा दी गई है। शासनादेश को दरकिनार रखते हुए आकस्मिक सेवाओं में आने वाले स्वास्थ्य कर्मियों की ड्यूटी लगा दी गई है, जिससे स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा है।

Clipboard (90)

आशंका जताई जा रही है कि फैसले के बाद स्वास्थ्य कर्मियों के चुनाव में व्यस्त होने से दवा वितरण समेत कई इमरजेंसी सेवाएं बुरी तरह प्रभावित होंगी, जिसका खामियाजा मरीजों को भुगतना पड़ेगा। फिलहाल सीएमएस ने इस पर आपत्ति जताई है और स्वास्थ्य कर्मियों की चुनाव से ड्यूटी कटवाने के लिए जिलाधिकारी व जिला निर्वाचन अधिकारी को पत्र लिखा है।

यह भी पढ़ें- Kanpur में राहुल बोले- मोदी ने अडानी को सौंपा देश का खजाना और आपसे कहते पकौड़ा बेचो, अखिलेश ने कहा- चौथा चरण करेगा BJP का बैलेंस खराब