बरेली: ‘रोडवेज की सुविधाओं से संतुष्ट नहीं, पहली मीटिंग है इसलिए छोड़ रहा हूं’

बरेली: ‘रोडवेज की सुविधाओं से संतुष्ट नहीं, पहली मीटिंग है इसलिए छोड़ रहा हूं’

बरेली,अमृत विचार। मंगलवार को उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री अशोक कटारिया दोपहर करीब दो बजे सर्किट हाउस पहुंचे। यहां उन्होंने परिवहन विभाग की समीक्षा बैठक ली। इसमें अधिकारियों की लापरवाही देखकर वह भड़क उठे। बोले, ‘पहले से ही बरेली से काफी शिकायतें मिल चुकी हैं। रोडवेज के काम करने के तरीके से मैं बिल्कुल संतुष्ट …

बरेली,अमृत विचार। मंगलवार को उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री अशोक कटारिया दोपहर करीब दो बजे सर्किट हाउस पहुंचे। यहां उन्होंने परिवहन विभाग की समीक्षा बैठक ली। इसमें अधिकारियों की लापरवाही देखकर वह भड़क उठे। बोले, ‘पहले से ही बरेली से काफी शिकायतें मिल चुकी हैं। रोडवेज के काम करने के तरीके से मैं बिल्कुल संतुष्ट नहीं हूं। यह पहली बैठक है, इसलिए छोड़ रहा हूं। अगली बार शिकायतें मिलीं या सुधार नहीं हुआ तो कार्रवाई निश्चित की जाएगी।’

परिवहन मंत्री एक छात्रावास के उद्घाटन कार्यक्रम के संबंध में बरेली पहुंचे थे। सर्किट हाउस में उनके पहुंचने का समय 12:00 बजे था मगर वह दो घंटे देरी से दोपहर 2:00 बजे पहुंचे। सबसे पहले पार्टी कार्यकर्ताओं से मिले। इसके बाद परिवहन विभाग की समीक्षा बैठक ली।

बैठक में परिवहन मंत्री ने कहा कि कई बार शिकायतें पहुंच चुकी हैं कि रोडवेज बसों और बस अड्डे पर गंदगी रहती है। शौचालय में भी साफ-सफाई नहीं होती मगर इस पर विभागीय अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे। उन्होंने कहा कि अधिकारियों की इस लापरवाही से वह बिल्कुल भी खुश नहीं हैं। उन्होंने निर्देश दिए कि कोरोना संक्रमण काल में साफ-सफाई बहुत जरूरी है। इसलिए सभी बसों को लगातार सैनेटइाज कराया जाए। सभी परिचालकों के पास सैनेटाइजर जरूर होना चाहिए। बाद में उन्होंने रोडवेज अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि यह पहली बैठक थी, इसलिए छोड़ रहा हूं। अगली बैठक में सुधार नहीं हुआ तो बिना कार्रवाई के नहीं छोड़ूगा। मुझे काम चाहिए।

समीक्षा बैठक में आरएम एसके बनर्जी, एआरएम चीनी प्रसाद (बरेली डिपो), एआरएम भुवनेश्वर कुमार (रुहेलखंड डिपो), उन परिहवन आयुक्त वीके सोनकिया, आरटीओ अनिल कुमार गुप्ता, एआरटीओ आरपी सिंह (प्रशासन), एआरटीओ जेपी गुप्ता (प्रवर्तन), समेत तमाम अधिकारी शामिल रहे।

ताजा समाचार

पशुओं में खुरपका-मुंहपका की बढ़ी बीमारी, ब्रिटेन ने सभी यूरोपीय संघ देशों से मांस-डेयरी उत्पादों के आयात पर लगाया प्रतिबंध 
BOI ने वापस की 400 दिन की विशेष सावधि जमा योजना, ब्याज दरों में भी करेगा कटौती
बदायूं में 9 थाना प्रभारियों के कार्यक्षेत्र बदले, एक का छिना चार्ज 
ढोल नगाड़ों के साथ फिल्म देखने पहुंचे सनी देओल के फैंस, Jaat का धूम बरकरार
Hanuman Janmotsav 2025: पश्चिम बंगाल में मनाई गई हनुमान जयंती, सुरक्षा के कड़े इंतजाम के बीच हनुमान चालीसा का पाठ
हिंसक विरोध प्रदर्शन के बीच सीएम ममता का बड़ा ऐलान, कहा- वक्फ बिल बंगाल में नहीं होगा लागू, कृपया शांत रहें