Kanpur: सचेंडी में अंडरपास के पुल का ढांचा हुआ तैयार, खोदाई शुरू, जल्द शुरू होगा समतलीकरण का कार्य

Kanpur: सचेंडी में अंडरपास के पुल का ढांचा हुआ तैयार, खोदाई शुरू, जल्द शुरू होगा समतलीकरण का कार्य

कानपुर, अमृत विचार। चकेरी-इटावा-आगरा हाईवे पर सचेंडी के आबादी वाले इलाके में बनाए जा रहे अंडरपास पर एक पुल का ढांचा तैयार हो गया है। कानपुर नगर से देहात जाने वाली रोड पर खोदाई का काम शुरू कर दिया गया है। खोदाई पूरी होने के बाद मिट्टी भराई कर समतलीकरण का कार्य शुरू कराया जाएगा। अंडरपास निर्माण के दौरान सुबह व शाम के समय लोगों को भारी जाम की समस्या का सामना करना पड़ता है। 

सचेंडी में हाईवे पार करने के दौरान हादसों व जाम से निजात के लिए भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) हाईवे पर 12 मीटर लंबे, पांच मीटर ऊंचे व 30 मीटर चौड़े अंडरपास का निर्माण करा रहा है। पहले चरण में कानपुर देहात से सचेंडी थाने तक 400 मीटर तक अंडरपास का निर्माण कराया जा रहा है। 

अंडरपास पर रिटेनिंग वॉल का निर्माण कार्य पूरा होने के बाद पुल का ढांचा तैयार कर लिया गया है। अब दूसरी लेन कानपुर नगर से देहात जाने वाली रोड पर 400 मीटर तक एनएचएआई ने खोदाई का काम शुरू कर दिया है। खोदाई का काम पूरा होने के बाद मिट्टी भराई और समतलीकरण का काम किया जाएगा।

अंडरपास पर पुल का ढांचा तैयार कर लिया गया है। दूसरे चरण में कानपुर नगर से देहात रोड पर खोदाई कराई जा रही है, समतलीकरण के बाद पुल का निर्माण तेजी से कराया जाएगा। - अर्जुन ढांगे, डिप्टी प्रबंधक, एनएचएआई

यह भी पढ़ें- Unnao: डीएम ने जिला अस्पताल का किया औचक निरीक्षण; मिली तमाम खामियां, लापरवाह कर्मचारियों पर होगी कार्रवाई

 

 

ताजा समाचार

चार सौ पार का नारा देने वालों को 150 सीटों के लाले पड़े :सुप्रिया श्रीनेत
पीलीभीत: रूस में MBBS कर रहे बेटे की गिरफ्तारी का दिखाया डर और ठग लिए 70 हजार, क्रेडिट कार्ड के नाम पर एक और ठगा 
शराब के लिए नहीं दिए पैसे, तो बेटे ने पिता को कुल्हाड़ी से काट डाला-ईंट से कुचला शव का सिर  
लखीमपुर खीरी: भीरा पुलिस को पीएम रिपोर्ट का इंतजार, 48 घंटे बाद परिजनों ने किया अंतिम संस्कार 
शाहजहांपुर: पिता और भाई ने मिलकर की थी युवती की हत्या, गहन पूछताछ में मामले का हुआ खुलासा
प्रयागराज: श्रीकृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह मस्जिद मामले की सुनवाई 20 मई को सुनिश्चित