Lok Sabha Chunav 2024: बसपा ने ब्राह्मण प्रत्याशी पर खेला दांव, मयंक द्विवेदी को बनाया प्रत्याशी

बांदा में बसपा ने ब्राह्मण प्रत्याशी पर खेला दांव

Lok Sabha Chunav 2024: बसपा ने ब्राह्मण प्रत्याशी पर खेला दांव, मयंक द्विवेदी को बनाया प्रत्याशी

बांदा, अमृत विचार। लोकसभा 48 की चुनावी सरगर्मियां तेज हो गईं हैं।बसपा ने ब्राह्मण प्रत्याशी पर दांव खेलते हुए जिला पंचायत सदस्य मयंक द्विवेदी को टिकट देकर भाजपा व इंडिया गठबंधन के प्रत्याशियों की नींद उड़ा दी। 

बुंदेलखंड कॉर्डिनेटर लालाराम अहिरवार ने प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष बहन कु.मायावती के निर्देश पर 
बांदा/चित्रकूट लोकसभा क्षेत्र से मयंक द्विवेदी के नाम की घोषणा की जाती है। उन्होंने सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से चुनाव में जुटने की अपील की है। कहा कि इनका परिवार संघर्षों के समय से बसपा का सिपाही रहा है।

बांदा समाचार 1 (2)

मयंक के पिता पुरषोत्तम नरेश द्विवेदी नरैनी विधानसभा से पार्टी के विधायक रहे हैं। जोनल कॉर्डिनेटर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष बल्देव प्रसाद वर्मा ने कहा कि बहन जी ने हम सबको उम्मीदवार के रूप में एक ऊर्जावान साथी दिया है। अपनी मेहनत के बल पर इस सीट को जीतकर हमको बहन जी के हाथों को मजबूती प्रदान करनी है।

आपको बता दें कि भाजपा व इंडिया गठबंधन ने अपने उम्मीदवार पहले ही मैदान में उतार दिए थे। रोचक बात यह थी कि दोनों दलों ने पटेल बिरादरी से ही प्रत्याशी उतारा था जिससे ब्राह्मण वोटर काफी आक्रोशित था। बांदा चित्रकूट लोकसभा क्षेत्र में ब्राह्मण वोटर सर्वाधिक होने के साथ ही हमेशा निर्णायक की भूमिका में रहा है। बीएसपी से नरैनी विधायक रहे पुरषोत्तम नरेश द्विवेदी के पुत्र मयंक द्विवेदी के उम्मीदवार बनने से भाजपा प्रत्याशी आरके सिंह पटेल व सपा प्रत्याशी शिवशंकर सिंह पटेल की मुश्किलों को और बढ़ा दिया।

वहीं ब्राह्मण वोटरों का कहना है कि इस बार बांदा चित्रकूट लोकसभा चुनाव में नया इतिहास कायम होगा। अब देखना यह‌ दिलचस्प होगा कि क्षेत्र की जनता किसके सर पर जीत का सेहरा बांधकर दिल्ली पहुंचाती है। इस मौके पर मंडल कॉर्डिनेटर शिवदयाल रत्नाकर, अयूब खान, जिलाध्यक्ष गुलाब वर्मा आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें- Kanpur: संदिग्ध परिस्थितयों में महिला की मौत, मृतका के मुंह और नाक से बह रहा खून, मायके पक्ष ने लगाया हत्या का आरोप

ताजा समाचार

कानपुर में दीपावली की रात पटाखे की चिंगारी से फर्नीचर शोरूम समेत तीनों स्थानों पर लगी भीषण आग: दौड़ती रही दमकल, लाखों का नुकसान
कानपुर में पूर्व विधायक इरफान सोलंकी को जेल भिजवाने वाली नज़ीर फातिमा बोलीं- नसीम विधायक बनीं तो बढ़ जाएंगी मुश्किलें, भाजपा के लिए मांगेंगी वोट...
हमीरपुर में मगरमच्छ को लेकर दो दिनों से ग्रामीणों में दहशत: वन विभाग की टीम ने तालाब किनारे डेरा डाला
Deepawali 2024: तस्वीरों में देखें कानपुर की दीपावली...आतिशबाजी से सतरंगी हुआ आसमान, जगमगाए दीये, गणेश-लक्ष्मी का पूजन कर मांगा सुख-समृद्धि
बलिया: नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म के आरोप में किशोर गिरफ्तार
ICAI CA Foundation and Intermediate Result 2024: सीए इंटरमीडिएट परीक्षा में अर्णव वार्ष्णेय ने हासिल की दूसरी रैंक