अल्मोड़ा: धारानौला में मकान में लगी आग, अफरा तफरी

अल्मोड़ा: धारानौला में मकान में लगी आग, अफरा तफरी

अल्मोड़ा, अमृत विचार। नगर के चीनाखान मोहल्ले में बुधवार की तड़के एक मकान में आग लग गयी। मकान में आग लगने से पूरे मोहल्ले में  अफरा तफरी मच गई । आपास के लोगों ने आनन फानन में फायर विभाग को इसकी सूचना दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची फायर टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाने में सफलता प्राप्त की।  

बुधवार की सुबह करीब ढ़ाई से तीन बजे के आसपास एनटीडी स्थित फायर स्टेशन के कर्मचारियों को सूचना मिली कि चीनाखान, धारानौला में एक मकान में आग लग गयी है। सूचना मिलते ही तत्काल फायर स्टेशन अल्मोड़ा की टीम लीडिंग फायरमैन किशन सिंह के नेतृत्व में घटनास्थल पर पहुंची।

मौके पर पहुंची टीम ने देखा कि आग मकान की दूसरी मंजिल में लगी हुर्ह है। प्रभावित मकान मुख्य मार्ग से करीब 200 मीटर की दूरी पर स्थित था । अल्मोड़ा फायर सर्विस टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए पंपिंग कर तीन होज पाइप फैलाकर आग को बुझाना शुरू किया।

आग लकड़ी के मकान में लगे होने के कारण रुक रुक कर पानी डाला गया। करीब डेढ़ दो घंटे की मशक्कत के बाद फायर विभाग के कर्मचारियों ने आग पर काबू पा लिया। भवन स्वामी के अनुसार इस घटना में उनका लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया है। संयोग से हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। 

ताजा समाचार

अयोध्या: लूटपाट के बाद व्यापारी की हत्या, पुलिस के छूटे पसीने, टकसरा गांव में हुई वारदात
बदायूं: खबर का असर...तीसरी जगह शिफ्ट की गई जिला अस्पताल की पैथोलॉजी लैब
बाराबंकी: पोलिंग पार्टियों का प्रशिक्षण पूरा, 270 मतदान कार्मिक रहे गैरहाजिर
Unnao: अच्छी पहल: पालिका ने शुरू की पेड़ों को बचाने की मुहिम, भीषण गर्मी में सुबह-शाम पौधों में करवा रही पानी का छिड़काव
बदायूं: राष्ट्रीय पक्षी की मौत, बिना पोस्टमार्टम और सम्मान के दफना दिया शव...जानें पूरा मामला
बहराइच: अवैध असलहा की खुमारी आजादी पर पड़ी भारी, तमंचे के साथ रील बनाने वाला युवक गिरफ्तार