Banda News: लोकसभा चुनाव को लेकर अलर्ट मोड पर पुलिस...नौ वारंटियों को किया गिरफ्तार
बांदा में पुलिस ने 9 वारंटियों को गिरफ्तार किया
बांदा, अमृत विचार। लोकसभा चुनाव को लेकर अलर्ट मोड में चल रही पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए विभिन्न मामलों में वांछित चल रहे 9 वारटियों को गिरफ्तार कर लिया। नरैनी कोतवाली पुलिस ने चार, देहात कोतवाली ने तीन व बबेरु कोतवाली पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल के निर्देश पर जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण लगाने तथा विभिन्न अभियोगों में वारंट पर चल रहे अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने ताबड़तोड़ गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाया।
नरैनी कोतवाली ने कार्रवाई करते हुए रंजीतपुर गांव निवासी रहीस पुत्र नाजिम खां, आरिफ खां पुत्र कल्लू खां, अबरार पुत्र जलील और पुकारी गांव निवासी बद्री प्रसाद पुत्र केदारनाथ को पकड़ लिया। देहात कोतवाली पुलिस ने बड़ेहा गांव निवासी भीम सिंह पुत्र जब्बर सिंह, जौरही गांव निवासी निरंजन पुत्र स्वयंबर और जारी गांव निवासी ललित यादव पुत्र रामा यादव को गिरफ्तार किया। बबेरू कोतवाली पुलिस ने कस्बा निवासी प्रकाशचंद्र पुत्र खेलावन और बगेहटा गांव निवासी रामस्वरूप पुत्र मंगलवा को धर दबोचा। पकड़े गए सभी आरोपियों को संबंधित न्यायालयों में पुलिस ने पेश किया।
ये भी पढ़ें- Banda News: साहित्यकार दंपत्ति की कविताएं हाइपरपोएम में हुई शामिल...गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज