संचारी रोग की होगी रोकथाम, श्रावस्ती में आशा और आंगनबाड़ी कार्यकत्री लोगों को करेंगीं जागरूक

संचारी रोग की होगी रोकथाम, श्रावस्ती में आशा और आंगनबाड़ी कार्यकत्री लोगों को करेंगीं जागरूक

श्रावस्ती, अमृत विचार। सामुदायिक स्वास्थ्य इकौना के सभागार में संचारी रोग से संबंधित जन जागरण अभियान की एक बैठक सोमवार को आयोजित की गई। बैठक को संबोधित करते हुए अधीक्षक डॉक्टर अंकित अग्रवाल ने कहा कि संचारी रोग का दस्तक अभियान 10 से 30 अप्रैल तक चलाया जा रहा है। इस अभियान में दिमागी बुखार को नियंत्रण हेतू  स्वच्छता जन जागरण अभियान चलाया जा रहा है। 

उन्होंने बताया कि इस दौरान इसमें आशा व आंगनबाड़ी घर-घर जाकर मच्छरों से बचाव के लिए जागरुक करेंगी। सड़क किनारे झाड़ियां व नालियों में पानी इकट्ठा न हो जिससे मच्छर पनपने न पाए। इस अवसर पर स्वा0 शिक्षा अधिकारी अब्दुल हन्नान, बीसीपीएम मोहम्मद वसीम, वरिष्ठ लिपिक जेपी गौतम, दिवाकर शुक्ला ,आशा उमा देवी मिश्रा, शिवकुमार ,लच्चा देवी, कांति सिंह, विमला देवी, मीरा देवी, सुमन लता सहित आंगनवाड़ी आशा कार्यकत्री काफी संख्या में मौजूद रही ।

ये भी पढ़ें -Loksabha election 2024: नुक्कड़ सभाओं से मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाएगी भाजपा