प्रतापगढ़ पुलिस के हत्थे चढ़े एटीएम से रूपये उड़ाने वाले दो जालसाज
विभिन्न बैंकों के 20 एटीएम कार्ड,नगदी,तमंचा व कारतूस बरामद

लालगंज/ प्रतापगढ़, अमृत विचार। एटीएम से जालसाजी कर लोगों का पैसा उड़ाने वाले गैंग का पर्दाफाश करने में पुलिस सफल रही। दो शातिर बदमाशों को एटीएम कार्डो,एक तमंचा कारतूस एवं नगदी समेत गिरफ्तार कर लिया।
लालगंज कोतवाल अवन दीक्षित के निर्देश पर रानीगंज कैथौला चौकी प्रभारी सुरेन्द्र सिंह मयफोर्स गश्त पर थे। सूचना पर पुलिस टीम ने बछवल गांव में चेकिंग अभियान शुरू किया। इस बीच दो आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गये। पकड़े गए आरोपी सांगीपुर थाना के भोजपुर गांव के पूरे सगरा का पुरवा निवासी अखिलेश सिंह पुत्र रामनाथ सिंह और सांगीपुर थाना के ही वीरशाहपुर गांव निवासी अनुज सिंह पुत्र शिव बहादुर के पास से तलाशी ली गयी तो दोनों के पास से 10 - 10 एटीएम कार्ड मिले। आरोपी अखिलेश के पास से एक तमंचा, एक कारतूस भी मिली। आरोपियों के पास से जालसाजी के तहत एटीएम कार्डों से उड़ाये गये रूपये भी बरामद हुए। आरोपी अखिलेश के पास से 56 हजार रूपये नकद,10 एटीएम कार्ड व एक तमंचा मिला। जबकि अनुपम सिंह के पास से 10 हजार रूपये नकद व विभिन्न बैंकों के 10 एटीएम कार्ड व पांच देशी बम बरामद हुए। पुलिस ने आरोपियों को चोरी, जालसाजी समेत गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर जेल भेज दिया।
इसी से जुड़े मामले में लालगंज कोतवाली के हारा का पुरवा अगई निवासी नीरज वर्मा पुत्र रामसजीवन की तहरीर पर दो अज्ञात आरोपियों के खिलाफ एटीएम कार्ड से बीते पांच अप्रैल को 15 हजार रूपये उड़ाये जाने, सांगीपुर थाना के देऊम पूरब पूरे सुदामा का पुरवा निवासी रामेश्वर प्रसाद मिश्र पुत्र रामनरायण की तहरीर पर 78 हजार रूपये लालगंज स्थित बीओबी बैंक के एटीएम सेंटर से 28 एवं 29 मार्च के बीच जालसाजी कर रूपये खाते से उड़ाये जाने को लेकर केस दर्ज हुआ है। प्रभारी निरीक्षक अवन दीक्षित ने बताया कि एटीएम कार्डों से रूपये उड़ाने वाले शातिर जेल भेज दिये गये हैं। वहीं इस सफलता पर सीओ रामसूरत सोनकर, एएसपी पश्चिमी संजय राय ने पुलिस टीम की सराहना की है।
ये भी पढ़ें -कानपुर देहात: भूठादेव गांव में लगी आग, दो बच्चे जिंदा जले, मां-बेटा गंभीर