हल्द्वानी: चुनावी मोर्चे पर 13 हजार होमगार्ड के जवान, आज होगी जिलों में तैनाती

हल्द्वानी: चुनावी मोर्चे पर 13 हजार होमगार्ड के जवान, आज होगी जिलों में तैनाती

हल्द्वानी, अमृत विचार। चुनावी शोर अभी कम है, लेकिन पुलिस की तैयारियां पूरी हैं। बाहरी राज्यों से फोर्स के आने का सिलसिला शुरू हो गया। हिमाचल प्रदेश और उत्तर प्रदेश के 13 हजार होमगार्ड के जवानों को भी ड्यूटी पर लगाया है। रविवार को इन जवानों को जिलों में तैनात कर दिया जाएगा। 

नैनीताल जिले में पीएसी और आईटीबीपी की दो कंपनी रामनगर, एक कंपनी लालकुआं, तीन कंपनी हल्द्वानी और एक कंपनी भवाली में तैनात है। रविवार (आज) से उत्तर प्रदेश और हिमाचल प्रदेश से आये करीब 13 हजार होमगार्ड जवानों को तैनात कर दिया जाएगा।

होमगार्ड विभाग के कुमाऊं कमांडेंट ललित मोहन ने बताया कि पूरे राज्य में तैनाती के लिए उत्तर प्रदेश से 9 हजार और हिमाचल से करीब चार हजार होमगार्ड जवान बुलाए गये हैं। इनकी तैनाती पोलिंग बूथ, आईएसटी और एफएसटी टीमों में लगाई जाएगी। हालांकि रविवार को ही यह स्थिति साफ हो पाएगी कि कुमाऊं और गढ़वाल मंडल में कितने-कितने जवान तैनात किए जाएंगे। सभी जगह फोर्स के रुकने का इंतजाम सरकारी व निजी स्कूल, कॉलेज और धर्मशालाओं में किया गया है।