कर्नाटक में भीषण सड़क हादसा...बस पलटने से चार लोगों की मौत, 30 घायल
By Moazzam Beg
On
चित्रदुर्ग। कर्नाटक में बेंगलुरु से गोकर्ण जा रही एक निजी बस के होलालकेरे शहर के पास रविवार तड़के पलट जाने से चार लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि यह घटना होलालकेरे शहर के बाहरी इलाके में अंजनेय मंदिर के पास हुई। हादसे में करीब 30 लोग जख्मी हुए हैं जिनमें से आठ की हालत नाज़ुक है।
घायलों को होलालकेरे ताल्लुक अस्पताल में भर्ती कराया गया है जबकि शव मुर्दाघर भेजे गए हैं। इस मार्ग पर अक्सर हादसे होते हैं जिसके लिए लोगों ने अवैज्ञानिक तरीके से सड़कों के निर्माण को जिम्मेदार बताया है।
ये भी पढे़ं- Wipro के सीईओ थिएरी डेलापोर्टे ने दिया इस्तीफा, श्रीनिवास पल्लिया नये मुख्य कार्यकारी अधिकारी बने