Farrukhabad News: पूर्व जिला पंचायत सदस्य व गैंगस्टर आरोपित पत्नी पर FIR दर्ज, जानें- पूरा मामला
फर्रुखाबाद में पूर्व जिला पंचायत सदस्य व गैंगस्टर आरोपित पत्नी पर रिपोर्ट दर्ज
फर्रुखाबाद, अमृत विचार। शहर कोतवाली क्षेत्र में पूर्व जिला पंचायत सदस्य व गैंगस्टर की आरोपित पत्नी के खिलाफ स्कूटी में तोड़फोड़ कर मारपीट करने की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई।
मोहल्ला गणेश प्रसाद स्ट्रीट निवासी आराधना तिवारी ने मोहल्ला बाग कूंचा निवासी पूर्व जिला पंचायत सदस्य राजेश मिश्रा उर्फ टिंकू व गैंगस्टर की आरोपी उनकी पत्नी पारुल मिश्रा पर मुकदमा दर्ज कराया है। उसमे कहा कि 2 अप्रैल की रात 11:00 बजे आरोपी उनके घर पर आए।
घर में पति के न होने की वजह से वह गेट पर आई। तो दोनों ने गाली-गलौज करना शुरू कर दिया। विरोध करने पर बाहर खड़ी स्कूटी में ईंट व पत्थर से तोड़फोड़ कर दी। बाद में जान से मारने की धमकी देकर दोनों चले गए।
पीड़िता ने अपनी जान की सुरक्षा की गुहार लगाई। मामले पर शहर कोतवाल जेपी शर्मा ने बताया महिला के साथ गाली गलौज करने और स्कूटी तोड़ने के मामले में पूर्व जिला पंचायत सदस्य और उनकी गैंगस्टर में आरोपी पत्नी पारुल मिश्रा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है ।
पारुल मिश्रा पर गलत तरीके से संपति अर्जित करने में गैंगस्टर पर कार्रवाई की गई है। रंगदारी दिखाने पर उनके खिलाफ एक और रिपोर्ट दर्ज की गई है।
ये भी पढ़े- Unnao: करंट की चपेट में आकर दंपति की मौत...ई-रिक्शा की चार्जिंग हटाने के दौरान हुआ हादसा