विपक्षी गठबंधन घोटालेबाजों की बारात :दानिश अंसारी

सुलतानपुर, अमृत विचार। भाजपा जिला कार्यालय पर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस को यूपी सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने संबोधित करते हुए कहा विपक्षी गठबंधन घोटालेबाजों की बारात है। इनका माडल विकास का नहीं, भ्रष्टाचार का है। यह देश को लूटना चाहते हैं और यह भी चाहते हैं कि उनके भ्रष्टाचार की चर्चा न हो।
अपने साथ लाए कई पन्ने को पढ़ते हुए कहा कि गठबंधन राजनीतिक स्वार्थ को पूरा करने के लिए बनाया गया है। अभी 2 दिन पहले हुई दिल्ली में गठबंधन की रैली में सबने देखा कि देश के तमाम दल एक मंच पर दिखाई पड़े। पीएम कहते हैं भ्रष्टाचार हटाओ और इंडी गठबंधन का नारा है भ्रष्टाचारी बचाओ। इंडी गठबंधन का काम है लूटना, हर दिन नया झूठ बोलना, पीएम को गाली देना, देश को बदनाम करना और जाति धर्म के नाम पर समाज को बांटना है। उन्होंने पत्रकारों के समाजवादी पार्टी के पीडीए पर सवाल पूछने पर कहा पीडीए का मतलब पाखंड धोखा और अत्याचार है। जब सपा की सरकार थी उसमें सबसे ज्यादा दलित, पिछड़े अल्पसंख्यक, महिलाओं और नौजवानों को प्रताड़ित किया गया। सपा ने वन डिस्ट्रिक्ट वन माफिया को संरक्षित किया।
कहा कि कांग्रेस पार्टी ने आकाश से पाताल तक आजादी से आज तक घोटाले को पोषित करने और देश को लूटने का काम किया है। वही प्रधानमंत्री ने बीते 10 सालों में 140 करोड़ लोगों को अपना परिवार मानकर सबके विकास को सुनिश्चित किया है। 4 जून को जनता की अदालत 400 पार के नारे को सरकार करेगी। यूपी में 80 की 80 सीट बीजेपी जीतेगी। जनता के मन में मोदी की गारंटी के प्रति विश्वास है। यहां भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ आरए वर्मा, भाजपा प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी, जिला सह मीडिया प्रभारी अशोक सिंह रहे।
... यहां तो हर सवाल का एक जवाब
प्रेसवार्ता के दौरान मंत्री दानिश आजाद अंसारी के पास पत्रकारों के किसी भी सवाल का माकूल जवाब नहीं रहा। इलेक्ट्रोरल बॉड का सवाल हो या फिर संगीन अपराधों में लिप्त नेताओं का भाजपा में शामिल होना, सब पर मोदी सरकार का सुशासन और विकास व योगी सरकार की बेहतर कानून व्यवस्था पर ही जैसे रटा रटाया बयान दे दिया गया।
ये भी पढ़ें -INDIA गठबंधन में शामिल सपा के उज्जवल रमण सिंह ने थामा कांग्रेस का दामन, प्रयागराज से हो सकते हैं उम्मीदवार