Lok Sabha Election 2024: 'मैं टिकट वापस कर दूंगा', बरेली से भाजपा प्रत्याशी छत्रपाल गंगवार का छलका दर्द
बरेली। लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने कमर कस ली है। इस बीच बरेली से बड़ी खबर सामने आई है। जहां भाजपा प्रत्याशी छत्रपाल गंगवार का एक बैठक के दौरान दर्द छलक गया। इस दौरान उन्होंने कहा कि मुझे कोई भी चुनाव नहीं लड़वा रहा है इसलिए मैं अपना टिकट वापस कर दूंगा। बता दें कि 10 बार चुनाव लड़कर 8 बार के सांसद संतोष गंगवार का टिकट कटने के बाद भाजपा में मानो भूचाल सा आ गया है।
भाजपा के भीतर इस समय बड़ी उठापटक चल रही है। यही वजह रही है कि संतोष गंगवार का टिकट काटकर भाजपा ने छत्रपाल गंगवार को टिकट दे दिया है। संघ से जुड़े छत्रपाल गंगवार को टिकट दिए जाने के बाद से ही बीजेपी में भूचाल सा आ गया है।
भाजपा नेत्री डॉक्टर दीप्ति भारद्वाज ने एक्स पर पोस्ट किया है कि इससे बुरी बात क्या होगी कि भाजपा बरेली प्रत्याशी छत्रपाल जी अकेले अपना प्रचार कर रहे हैं. सारे विधायक संगठन पदाधिकार नदारद हैं. कल हताश प्रत्याशी ने टिकिट सरेंडर करने की बात तक भरी मीटिंग में कर दी।
भाजपा की पूर्व प्रदेश प्रवक्ता डॉ. दीप्ति भारद्वाज के प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री समेत कई शीर्ष नेताओं को किए गए ट्वीट रविवार को पूरे दिन पार्टी में हलचल मचाते रहे। अलग-अलग ट्वीट कर डॉ. दीप्ति ने आरोप लगाया है कि बरेली में पार्टी प्रत्याशी छत्रपाल सिंह को अकेले अपना प्रचार करना पड़ रहा है। सारे विधायक और संगठन के पदाधिकारी नदारद हैं। उधर, छत्रपाल सिंह ने इसे अफवाह बताते हुए इस मामले में कानूनी कार्रवाई करने की चेतावनी दी है।
भाजपा हाईकमान ने बरेली में आठ बार के सांसद रहे संतोष गंगवार का टिकट काटकर बहेड़ी के विधायक रहे छत्रपाल सिंह गंगवार को प्रत्याशी घोषित किया है। अभी ठीक से चुनाव प्रचार भी शुरू नहीं हुआ है कि इस बीच पूर्व प्रदेश प्रवक्ता डॉ. दीप्ति भारद्वाज के ट्वीट ने पार्टी में हलचल मचा दी। डॉ. दीप्ति भारद्वाज ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, बीजेपी 4 यूपी को किए ट्वीट में कहा है, इससे बुरी बात क्या होगी कि भाजपा बरेली प्रत्याशी छत्रपाल जी अकेले अपना प्रचार कर रहे हैं। सारे विधायक, संगठन पदाधिकारी नदारद हैं। इसी से हताश प्रत्याशी ने टिकट सरेंडर करने की बात तक भरी मीटिंग में कर दी।
दूसरे ट्वीट में डॉ. दीप्ति ने कहा है कि बरेली का चुनाव इस बार संगठन नहीं जनता लड़ रही है। यही उपलब्धि है। भाजपा प्रत्याशी छत्रपाल गंगवार ने कहा कि ऐसा कुछ भी नहीं है, उन्होंने ऐसी कोई बात नहीं कही है। ऐसी अफवाह फैलाने वाले पर उन्हें कानूनी कार्रवाई का सहारा लेना पड़ सकता है।
भाजपा प्रत्याशी छत्रपाल गंगवार ने दीप्ति भारद्वाज के ट्वीट को लेकर देर रात वीडियो जारी कर कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी के कुशल मार्गदर्शन में उनका चुनाव अच्छा चल रहा है। बूथ अध्यक्ष से लेकर विधायक तक उनके साथ में हैं। उन्होंने दावा किया कि वह रिकॉर्ड मतों से जीतने वाले हैं। समाजवादी पार्टी के लोग अपनी हार की वजह से षडयंत्र रच रहे हैं। षड्यंत्र करने वालों के खिलाफ जांच कराकर विधिक कार्रवाई करेंगे।
दो बार के विधायक रहे छत्रपाल
बहेड़ी विधानसभा सीट से छत्रपाल गंगवार दो बार विधायक चुने जा चुके हैं। वर्ष 2007 में सपा के अताउर रहमान को और वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव में बसपा उम्मीदवार नसीम अहमद को उन्होंने हरा दिया था। माना जाता है कि पेशे से शिक्षक रहे छत्रपाल की किसानों में अच्छी पकड़ है।
ये भी पढ़ें- बरेली: गर्मी बढ़ते ही AC और कूलरों की बढ़ी मांग, सेंसर सिस्टम वाले कन्वर्टेबल एसी ग्राहकों की पहली पसंद