रायबरेली: अराजकतत्वों ने देवी-देवताओं की प्रतिमा को किया क्षतिग्रस्त, सीओ महराजगंज ने मौके पर पहुंचकर की जांच, कार्रवाई के दिए निर्देश

रायबरेली: अराजकतत्वों ने देवी-देवताओं की प्रतिमा को किया क्षतिग्रस्त, सीओ महराजगंज ने मौके पर पहुंचकर की जांच, कार्रवाई के दिए निर्देश

रायबरेली, अमृत विचार। बछरावा थाना क्षेत्र के अंतर्गत दूलमपुर गांव में स्थित प्रसिद्ध मनसेश्वर शिव मंदिर में अराजक तत्वों ने स्थापित माता पार्वती, मां दुर्गा और भगवान विष्णु की मूर्तियों को क्षतिग्रस्त करने की कोशिश की है। इससे लोगों में आक्रोश व्याप्त है। सूचना पर सीओ महराजगंज, बछरावां थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। जांच के बाद जल्द कार्रवाई का भरोसा दिया।

प्रकरण में दूलमपुर निवासी प्रिया द्विवेदी ने स्थानीय थाने में प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि यह मंदिर बहुत ही प्राचीन है। इस मंदिर में माता पार्वती, दुर्गा जी एवं भगवान विष्णु की मूर्तियों को क्षतिग्रस्त करने की कोशिश अराजक तत्वों के द्वारा की गई है। 

साथ-साथ उन्होंने यह भी बताया कि घटना किस समय की है और कितने बजे की है यह सुनिश्चित नहीं हो पाया है। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी महराजगंज यादुवेंद्र पाल और बछरावां थाना प्रभारी बृजेंद्र शर्मा ने घटनास्थल का निरीक्षण कर प्रार्थना पत्र के आधार पर जल्द से जल्द उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। 

वहीं घटनास्थल पर पहुंचे जिला पंचायत सदस्य राघवेंद्र प्रताप सिंह, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संघ कार्यकर्ता एवं विश्व हिंदू परिषद सहित अनेकों हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने उक्त घटना के संबंध में भारी आक्रोश व्यक्त किया है। थाना प्रभारी बृजेंद्र शर्मा ने बताया कि घटना का प्रार्थना पत्र प्राप्त हुआ है। उक्त घटना में सम्मिलित लोगों की तलाश की जा रही है।

यह भी पढ़ें:-लखनऊ: युवती को भगाने के बाद स्टाम्प पेपर पर लिखकर भाई को दी धमकी