रायबरेली: एमबीबीएस के प्रथम बैच का परीक्षाफल घोषित, छात्र-छात्राओं ने एम्स मेडिकल कॉलेज का बढ़ाया मान

रायबरेली: एमबीबीएस के प्रथम बैच का परीक्षाफल घोषित, छात्र-छात्राओं ने एम्स मेडिकल कॉलेज का बढ़ाया मान

रायबरेली। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स मुंशीगंज में एमबीबीएस के प्रथम बैच का परिणाम 22 मार्च को घोषित किया गया। इस बैच में 50 छात्र हैं। परिणाम घोषित होने के बाद एम्स मेडिकल कालेज से डाक्टरों की पहली खेप इंटर्नशिप के लिए तैयार है। एमबीबीएस के प्रथम बैच के छात्र छात्राओं ने उत्तीर्ण कर एम्स मेडिकल कॉलेज का नाम रोशन किया। जिसमें से सभी छात्र छात्राओं ने उत्तीर्ण किया।

एमबीबीएस का परिणाम आते ही छात्र छात्राएं खुशी से झूम उठे। परिणाम आने के बाद एम्स मेडिकल कालेज के प्रथम बैच के उत्तीर्ण छात्र छात्राएं अब एक वर्ष का इंटर्नशिप यही से करेगे। इंटर्नशिप पूरा होने के बाद यह बच्चे पीजी की तैयारी कर आगे का भविष्य तय करेगे। अगस्त 2018 मे एम्स प्रशासन ने ओपीडी शुरू करते हुए 2019 मे पच्चास सीटो के साथ एमबीबीएस की पढ़ाई शुरू कर दी थी। वही दूसरे वर्ष यह सीटी बढ कर सौ हो गई थी।

डीन प्रो डॉ नीरज कुमारी, रजिस्ट्रार प्रो डॉ भोलानाथ ने बताया कि निदेशक प्रो डॉ अरविंद राजवंशी के कुशल नेतृत्व व प्रयास से एम्स निरंतर  शिक्षा व्यवस्था को मजबूत करते हुए स्वास्थ्य सेवाओ की ओर बढ रहा है। प्रथम वर्ष के उत्तीर्ण छात्र छात्राएं यही से एक वर्ष का इंटर्नशिप करेगे। प्रथम बैच के एमबीबीएस छात्र छात्राओं का सोमवार से इंटर्नशिप शुरु कराया जाएगा। 

निदेशक बोले...

निदेशक प्रो डॉ.अरविन्द राजवंशी ने एमबीबीएस के उत्तीर्ण छात्र छात्रओ को एक डाक्टर के कर्तव्य का पाठ पढाते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।

पीजी का तीसरा बैच शुरू हो चुका है

एनथसीसीया,ईएनटी,सर्जरी, मेडिसिन, आर्थो, पीएमआर, साइकाइट्रिक, ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन, पीडियाट्रिक, गाईनकोलाॅजी, कम्युनिटी मेडिसिन, पैथो ,आप्थाल्मालॉजी, डर्मेटोलॉजी के साथ साथ लगभग सभी विभागों में बच्चे पीजी की पढ़ाई कर रहे हैं।

यह विभाग हो रहे संचालित

एनाटॉमी, फिजियोलॉजी ,बायोकेमेस्ट्री, फार्मोकोलॉजी, पैथोलॉज, एफएमटी, सीएसएम, माइक्रोबायोलॉजी, ईएनटी, आप्थाल्मालॉजी, जनरल सर्जरी, जनरल मेडिसिन, गाईनकोलाॅजी , पीडियाट्रिक्स, ऑर्थो, साइकाइट्रिक, पीएमआर, रेडियोलॉजी, डर्मेटोलॉजी, एनेस्थीसिया, रेडिएशन ऑंकोलॉजी, लैब मेडिसिन, डेंटिस्ट, एमरजैंसी मेडिसिन, न्यूरो सर्जरी, यूरोलॉजी, सीटीवीएस, पेडियाट्रिक सर्जरी, सर्जिकल ऑंकोलॉजी, न्यूरोलॉजी, कार्डियोलॉजी , नेफ्रोलॉजी प्लास्टिक सर्जरी।

यह भी पढ़ें:-अयोध्या: बंदरों का आतंक, तीन दिनों में दस से अधिक लोगों को काटा, सब्जी किसानों को भी भारी नुकसान