बरेली: वाहन चालकों को टोल प्लाजा पर पड़ेगी दोहरी मार, फास्टैग का केवाईसी अपडेट नहीं तो देना होगा दोगुना टोल

बरेली: वाहन चालकों को टोल प्लाजा पर पड़ेगी दोहरी मार, फास्टैग का केवाईसी अपडेट नहीं तो देना होगा दोगुना टोल

बरेली, अमृत विचार: नेशनल हाईवे पर टोल प्लाजा पर दोहरी मार पड़ेगी। एक तो टोल की दरें महंगी हो जाएंगी, इसके साथ ही फास्टैग में केवाईसी अपडेट न होने पर दोगुना टोल भी चुकाना होगा। रविवार रात 12 बजे से नई व्यवस्था लागू हो जाएगी। फॉस्टैग की केवाईसी न होने पर वाहनों को काली सूची में डाला जाएगा और दोबारा अपडेट करने पर अधिक रकम भी खर्च करनी पड़ेगी।

परियोजना निदेशक बीपी पाठक ने बताया कि एनएचएआई ने इलेक्ट्रॉनिक टोल संग्रह प्रणाली की दक्षता बढ़ाने और टोल प्लाजा पर निर्बाध रूप से आवाजाही की सुविधा प्रदान करने के लिए पिछले महीने एक वाहन एक फास्टैग व्यवस्था को लागू किया। अभी तक वाहन मालिक एक फास्टैग बनवा लेते थे और जब रिचार्ज खत्म हो जाता था तो दूसरा बनवा लेते थे। 

ऐसे में जब वाहन टोल प्लाजा पर जाता तो दोनों फास्टैग शो करता, जिससे टोल टैक्स देने में समस्या होती और टोल प्लाजा पर जाम लग जाता था। इसे रोकने के लिए एनएचआई ने एक वाहन एक फास्ट टैग व्यवस्था को लागू किया है। इसलिए फास्टैग धारकों को आरबीआई के दिशा निर्देशों के अनुरूप केवाईसी अपडेट कराना होगा।

यह भी पढ़े- बरेली: नगर निगम ने एक दिन में वसूला पौने दो करोड़ का टैक्स 

ताजा समाचार