हल्द्वानी: सांड के हमले में चार घायल, बुजुर्ग ने तोड़ा दम

हल्द्वानी: सांड के हमले में चार घायल, बुजुर्ग ने तोड़ा दम

हल्द्वानी, अमृत विचार। बिलासपुर में सांड ने आधा दर्जन लोगों पर हमला कर दिया। जिसमें चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। एक को उपचार के लिए एसटीएच रेफर किया गया, जहां उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। जबकि अन्य घायलों को अन्य अस्पतालों में उपचार चल रहा है। 

धनौरा फार्म बिलासपुर रामपुर उत्तर प्रदेश में बीते गुरुवार को सांड ने जमकर आतंक मचाया। सांड ने यहीं रहने वाले डोंडा राम (75 वर्ष) समेत आधा दर्जन लोगों पर हमला किया, जिसमें डोंडा समेत चार अन्य लोग बुरी तरह घायल हो गए। डोंडा की पहले बिलासपुर के अस्पताल ले जाया गया।

जहां हालत में सुधार न होता देख चिकित्सकों ने उन्हें हायर सेंटर एसटीएच रेफर कर दिया। शुक्रवार को परिजन उन्हें एसटीएच लेकर पहुंचे और शनिवार की सुबह बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया। मेडिकल चौकी प्रभारी प्रवीण तेवतिया ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।