जानें भारत में कब लॉन्च होगा Vivo X Fold 3, सैमसंग की तुलना में कितना होगा सस्ता?  

जानें भारत में कब लॉन्च होगा Vivo X Fold 3, सैमसंग की तुलना में कितना होगा सस्ता?   

हाल ही में वीवो ने अपनी लेटेस्ट फोल्डेबल स्मार्टफोन सीरीज एक्स फोल्ड 3 को घरेलू मार्केट में लॉन्च किया है। इसमें दो मॉडल एक्स फोल्ड 3 और एक्स फोल्ड 3 प्रो शामिल हैं। वहीं अब इसके बेस वेरिएंट के भारत में लॉन्च होने की बात सामने आई है। वीवो के इस स्मार्ट फोन को बुक-स्टाइल फोल्डेबल स्मार्टफोन को फेदर व्हाइट और थिन विंग ब्लैक कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। चलिए जानते हैं क्या है इसकी खूबियां। 

बैट्री
Vivo X Fold 3 में प्रोसेसर के तौर पर Snapdragon 8 Gen 2 दिया गया है। इस स्मार्टफोन की 5,500 mAh की बैटरी वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इस स्मार्टफोन की 5,500 mAh की बैटरी 80 W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

कैमरा
बुक स्टाइल फोल्डेबल स्मार्टफोन में 8.03 इंच 2
K प्राइमरी डिस्प्ले और 50 मेगापिक्सल की ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट है। । इसकी ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट में 50 मेगापिक्सल का VCS बायोनिक सेंसर, एक अल्ट्रा वाइड-एंगल लेंस के साथ 50 मेगापिक्सल का सेंसर और 50 मेगापिक्सल का पोट्रेट शूटर है। इसके कवर और मेन डिस्प्ले दोनों में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। इस स्मार्टफोन को जल्द भारत में लॉन्च किया जा सकता है।

अन्य फीचर्स
इसके स्पेसिफिकेशंस चीन में पेश किए
Vivo X Fold 3 के समान हो सकते हैं। इसे फोल्ड करने पर डिस्प्ले 10.2 mm का है।

कीमत
इसके 8
GB + 256 GB वेरिएंट का प्राइस CNY 1,449 (लगभग 17,650 रुपये), 12 GB + 256 GB का CNY 1,649 (लगभग 19,310 रुपये) और 12 GB + 512 GB वेरिएंट का का CNY 1,849 (लगभग 21,660 रुपये ) का है। इसे स्नोवी वाइट,फार माउंटेन ग्रीन और मून शैडो ब्लैक कलर्स में उपलब्ध होगा।

ये भी पढ़ें- OnePlus 12R के नए वेरिएंट की हुई धमाकेदार एंट्री