बरेली: कायम रहेगी वृक्षों की विरासत, 27 विभाग मिलकर जिले में लगाएंगे 42.72 लाख पौधे

बरेली: कायम रहेगी वृक्षों की विरासत, 27 विभाग मिलकर जिले में लगाएंगे 42.72 लाख पौधे

बरेली, अमृत विचार: जुलाई माह में पूरे प्रदेश में वन महोत्सव आयोजित किया जाएगा। इसके तहत जिले में 27 विभाग मिलकर 42.72 लाख पौधे लगाएंगे। शासन ने पौधरोपण का लक्ष्य निर्धारित कर दिया है।

लक्ष्य के अनुसार पर्यावरण विभाग 82 हजार, ग्राम्य विकास विभाग सबसे ज्यादा 21 लाख 50 हजार, राजस्व विभाग एक लाख 81 हजार, पंचायती राज विभाग दो लाख 19 हजार, आवास विकास विभाग छह हजार, औद्योगिक विकास विभाग नौ हजार, नगर विकास 92 हजार, लोकनिर्माण विभाग 14 हजार, जल शक्ति विभाग 15 हजार, रेशम विभाग 25 हजार, कृषि विभाग चार लाख तीस हजार, पशुपालन विभाग आठ हजार, सहकारिता विभाग नौ हजार पांच सौ बीस, 

उद्योग विभाग ग्यारह हजार, ऊर्जा विभाग छह हजार पांच सौ अस्सी, माध्यमिक शिक्षा 13 हजार, बेसिक शिक्षा 21 हजार, प्राविधिक शिक्षा छह हजार, उच्च शिक्षा 24 हजार, श्रम विभाग तीन हजार छह सौ, स्वास्थ्य विभाग 12 हजार, परिवहन विभाग तीन हजार चार सौ, रेलवे 15 हजार, रक्षा विभाग छह हजार, उद्यान विभाग दो लाख 66 हजार, पुलिस विभाग सात हजार नौ सौ अस्सी, वन विभाग छह लाख छत्तीस हजार नौ सौ पौधे लगाएगा।

28 नर्सरियों में तैयार की जा रही 62 लाख पौध
वन विभाग की 28 नर्सरियों में 62 लाख पौध तैयार करने का कार्य किया जा रहा है। जिसमें नई पौध 39 लाख और पुरानी पौध 23 लाख है। अधिकारियों के अनुसार इस बार भी फलदार, फूलदार और औषधीय पौधे लगाने पर जोर है। पाकड़, पीपल, नीम, आम, अमरूद, कैथ, जामुन, शीशम आदि की पौध तैयार कराई जा रही है।

कायम रहेगी वृक्षों की विरासत, लगेगी नई पौध
शासन की ओर से 11 जिलों में विरासत वाटिका बनाने के निर्देश हैं। जिसके तहत जिले में 100 या उससे ज्यादा साल पुराने वृक्ष जो वन विभाग ने पूर्व में चिह्नित किए हैं, उनकी कलम और बीज द्वारा नई पौध तैयार की जा रही है, ताकि इन वृक्षों की विरासत को कायम रखा जा सके। जिले में पाकड़, पीपल, बरगद के 30 से ज्यादा विरासत वृक्ष वन विभाग ने चिह्नित किए थे।

जुलाई माह में होने वाले वन महोत्सव के लिए लक्ष्य का आवंटन हो चुका है। जिसके आधार पर ही कार्य योजना बनाई जा रही है। भूमि का चिह्निकरण और पौध तैयार कराई जा रही है। इस साल विरासत वृक्षों की पौध लगाने पर भी जोर रहेगा---दीक्षा भंडारी, प्रभागीय वनाधिकारी।

यह भी पढ़ें- बरेली: टोडरपुर स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते 4 ट्रेन निरस्त, 7 गईं की गईं रिशेड्यूल

ताजा समाचार

लखनऊ: नेताओं के इस काम से हो रहा नुकसान, इप्सेफ ने जारी की अपील, कहा- न करें ऐसा काम
Kanpur: डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर महिला के पेट से निकाला पांच किलो का ट्यूमर; बचाई जान
लखीमपुर खीरी: बकरी चराने गए किशोर का जंगल में पेड़ से लटका मिला शव, हत्या की आशंका
Manthan: कान्स फिल्म फेस्टिवल में किया जाएगा श्याम बेनेगल की 'मंथन' का वर्ल्ड प्रीमियर
'यदि भाजपा सत्ता में लौटती है तो वह संविधान बदल देगी, लोगों के अधिकार छीन लेगी', गुजरात में बोलीं प्रियंका गांधी
बरेली: अब मटकों के पानी से प्यास नहीं बुझती जनाब! फ्रिज-वॉटर कूलर और RO ने घटाई डिमांड...कारीगर परेशान