बहराइच: जागरूकता रैली निकाल बच्चों ने किया ग्रामीणों को मतदान के लिए जागरूक

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

बहराइच, अमृत विचार। प्राथमिक विद्यालय राजाबाग के बच्चों ने स्कूल चलो अभियान व मतदाता जागरूकता रैली निकालकर ग्रामीणों को जागरूक किया। शिक्षकों ने समाज के शिक्षित होने और उसके लाभ के बारे आम जनमानस को बताया। परिषदीय विद्यालयों में बच्चों का शत प्रतिशत नामांकन कराने एवं आगामी लोकसभा चुनाव मे बढ़ चढ़ कर मतदान करने के लिए शुक्रवार को प्राथमिक विद्यालय राजाबाग के बच्चों ने जागरूकता रैली निकाल कर ग्रामीणों को जागरूक किया।

रैली के समापन पर उपस्थित ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए NRP राजेश मिश्र ने सभी अभिभावकों से अपने बच्चों का परिषदीय विद्यालय में नामांकन कराने और आगामी लोकसभा निर्वाचन में सभी से मतदान करने की अपील की।इस अवसर पर विद्यालय की प्रधान शिक्षिका कृष्ण क्रांति देवी,शिक्षिका मृणालिनी मिश्रा,शिक्षक राजेंद्र कुमार ,सौम्या चौधरी, सोनिका त्रिपाठी रवि यादव,शिवा,विजय, और अखिलेश यादव सहित तमाम लोग मौजूद रहे |

संबंधित समाचार