Kanpur News: छात्रवृति मुद्दे को लेकर सीएसजेएमयू विश्वविद्यालय में छात्रों ने किया प्रदर्शन...प्रशासन को बुलानी पड़ी पुलिस

कानपुर के सीएसजेएमयू विश्वविद्यालय में छात्रों ने प्रदर्शन किया

Kanpur News: छात्रवृति मुद्दे को लेकर सीएसजेएमयू विश्वविद्यालय में छात्रों ने किया प्रदर्शन...प्रशासन को बुलानी पड़ी पुलिस

कानपुर, अमृत विचार। छात्रवृत्ति मुद्दे पर शुक्रवार को सीएसजेएमयू विश्वविद्यालय में छात्रों ने प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी छात्रों को रोकने के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से पुलिस बुलानी पड़ी। उधर पदर्शन पर विश्वविद्यालय में देर रात तक काई प्रोफाइल मीटिंग हुई। 

तय किया गया कि प्रदर्शन में ऐसे छात्र शामिल थे जिनका छात्रवृत्ति से कोई लेना देना नहीं है। जांच कर दोषी छात्रों के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई किए जाने की भी बात किया गया। 

विश्वविद्यालय में दोपहर बाद अचानक छात्रों का एक समूह अकादमिक भवन के पास आकर नारेबाजी करने लगा। उत्तेजित छात्रों ने प्रदर्शन के दौरान गर्ल्स हॉस्टल के सामने लगे बैरियर को भी पलट दिया। छात्रों ने अपनी मांगों को लेकर धरने पर भी बैठ गए। 

मामला बढ़ता देख विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से पुलिस बुलाई गई। पुलिस के आने के बाद प्रदर्शन कर रहे छात्रों से पुलिस व विश्वविद्यालय प्रशासन के अधिकारियों के साथ हाथापाई भी हुई। प्रदर्शन कर रहे छात्रों का कहना था कि विश्वविद्यालय की गलती की वजह से उन लोगों की छात्रवृत्ति रुकी है। 

उधर, प्रदर्शन पर विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉ. विशाल शर्मा ने कहा कि छात्रों ने विश्वविद्यालय के नियमों का उल्लंघन किया है। छात्रवृत्ति मुद्दे पर छात्रों को पूरी बात बता दी गई थी। 

इसके बाद भी प्रदर्शन का कोई औचित्य नहीं था। उन्होंने कहा कि प्रदर्शन कर रहे छात्रो की पहचान की जा रही है। जो भी छात्र दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की जाएगी। जांच के लिए विश्वविद्यालय स्तर पर कमेटी बना दी गई है।

ये भी पढ़ें- Farrukhabad: पूर्व बार एसोसिएशन संजीव पारिया की 35 करोड़ की संपत्ति कुर्क...गलत तरीके से की गई थी अर्जित

ताजा समाचार

Pahalgam Attack LIVE: उतारी पैंट, पूछे नाम... फिर बरसाई गोलियां, सामने आई आतंकवादी की पहली फोटो, देखें पहलगाम हमले की 10 बड़ी अपडेट
23 अप्रैल का इतिहासः आज के दिन ही Supreme Court ने विधवाओं को दिया बराबरी का अधिकार
Pahalgam Attack LIVE: एक्शन में पीएम मोदी, कहा- आतंकवादियों को देंगे करारा जवाब, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार और विदेश मंत्री के साथ की बैठक
कन्नौज में पत्नी से विवाद के बाद सिपाही ने निगला जहरीला पदार्थ, भर्ती: पत्नी, साढू समेत इन पर भी मारपीट का लगाया आरोप
प्रयागराज : जीएसटी अधिनियम के प्रावधानों का पालन न करने पर राज्य जीएसटी अधिकारी पर लगाया जुर्माना
LSG Vs DC IPL : दिल्ली कैपिटल्स ने 8 विकेट से लखनऊ को हराया