जानें कैसे हुआ यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा का पेपर लीक, जिस रिसोर्ट में हुआ खेल उसके मालिक ने किए खुलासा
On

लखनऊ. पुलिस भर्ती परीक्षा 2024 का प्रश्न पत्र आउट कराकर नेचर वैली रिसोर्ट, गुरूग्राम हरियाणा में अभ्यार्थियों को देने के आरोपों में यूपी एसटीएफ ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। एसटीएफ की टीम ने सतीश धनकड को हरियाणा के गुरूग्राम से गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से एक मोबाइल भी बरामद किया गया है। आरोपी से की गई पूछताछ पर कई खुलासे किए गए हैं। एसटीएफ को आरोपी द्वारा पूरी कहानी बताई गई है।
एसटीएफ लगातार कर रही है कार्रवाई
एसटीएफ टीमों को पुलिस भर्ती परीक्षा में पेपर आउट कराने वालें गिरोह के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए गए है। निर्देशों के तहत दिनांक 05-03-2024 को एसटीएफ फील्ड इकाई मेरठ द्वारा पुलिस भर्ती परीक्षा में पेपर आउट कराने वाले गिरोह के सदस्यो दीप उर्फ दीपक,बिटटू, प्रवीण, रोहित, नवीन, साहिल को प्रश्न-पत्र व उत्तर कुंजी सहित गिरफ्तार किया गया था, जिन्हे एसटीएफ ने जेल भेज दिया था। साथ ही 12-03-2024 को महेन्द्र पुत्र रामफल, 14-02-2024 को अभिषेक कुमार शुक्ला, शिवम गिरि, रोहित कुमार पाण्डेय, तथा दिनांक 15-03-2024 को पेपर आउट कराने वाले गिरोह के डा. शुभम मण्डल को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था।
ये आरोपी भी गिरफ्तार
एसटीएफ ने पुलिस भर्ती परीक्षा में पेपर आउट कराने वाले गिरोह के सदस्य व जिला कारागार मेरठ में बंद आरोपी महेन्द्र शर्मा की पुलिस अभिरक्षा रिमाण्ड प्राप्त कर कर पूछताछ की। इस दौरान पता चला कि इसमें नेचरवेजी रिसोर्ट, मानेसर, गुरूग्राम, हरियाणा का मालिक भी शामिल है, जो पुलिस भर्ती का पेपर आउट कर अभ्यिार्थियों को पढाते समय मौके पर मौजूद था। इस सूचना पर एसटीएफ मेरठ की गठित टीमों द्वारा नेचरवेली रिसोर्ट मानेसर, गुरूग्राम हरियाणा पर पहुंच कर महेन्द्र शर्मा की निशानदेही पर सतीश धनकड है, जो रिसोर्ट का मालिक भी है, को गिरफ्तार किया गया।
आरोपी से हुई पूछताछ
गिरफ्तार अभियुक्त सतीश धनकड ने पूछताछ पर बताया कि वह नेचर वैली, रिसोर्ट मानेसर जनपद गुरूग्राम हरियाणा का मालिक है। विक्रम पहल जो दिल्ली पुलिस में है वह उसे अच्छी तरह से जानता है। एक दिन विक्रम पहल उसके रिसोर्ट पर आया था और कहा था कि जल्दी में यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा का पेपर होने वाला है, वह और उसकी टीम के सदस्य पेपर आउट कराने में लगे हुये हैं। जिस दिन वह कहे उस दिन रिसोर्ट खाली रखना होगा। फिर एक दिन मेरे रिसोर्ट पर विक्रम पहल द्वारा भेजे गये दाउद, अनुराग व गुनिया आये। गुनिया जिसे मैं अच्छी तरह से जानता था, जो सुरा कलोई, जनपद झज्जर का रहने वाला है व सायना ट्रेवल्र्स में काम करता है। इन लोगों ने मुझे बताया था कि विक्रम पहल उ0प्र0 पुलिस भर्ती परीक्षा का पेपर आउट कराने में लगा है। आपके रिसोर्ट में काफी जगह है और 700-800 अभ्यार्थी आसानी से बैठ सकते हैं। हम लोगों को पेपर आउट कराकर इस रिसोर्ट में अभ्यार्थियों को पेपर व उसके उत्तर पढाने हैं। सब काम हो जाने के पश्चात हम आपको 18-20 लाख रूपये देंगे। मैंने लालचवश हां कर दी और गुनिया ने मुझे एडवांस के तौर पर कुछ पैसे भी दिये थे। दिनांक 15-02-2024 को गुनिया की बसों से अभ्यर्थियों को लेकर मेरे रिसोर्ट में आया था तथा कुछ देर बाद ही विक्रम पहल व उसी के गांव का महेन्द्र शर्मा भी आ गये। उस दिन लगभग 700-800 अभ्यार्थी रिसोर्ट में थे। रिसोर्ट में ही विक्रम पहल ने अपने साथी अनुराग, दाउद, महेन्द्र शर्मा व गुनिया तथा अन्य के साथ मीटिंग कर अभ्याथियों को शांत रहने एवं खाने-पीने की व्यवस्था एवं पेपर सम्बन्धी बाते की, किन्तु किन्ही कारणों से दिनांक 15-02-2024 को पुलिस भर्ती परीक्षा का पेपर नहीं आ पाया था और सारे परीक्षार्थी रात्रि में उसी रिसोर्ट में रूके थे।
रिसोर्ट में बताए गए प्रश्न
दिनांक 16-02-2024 की सुबह विक्रम पहल, अनुराग व दाउद अपनी गाड़ी से कहीं गये और लगभग 11 बजे पुलिस भर्ती परीक्षा की दिनांक 18-02-2024 की द्वितीय पाली का प्रश्न-पत्र व उत्तरकुंजी लेकर आये थे, जिनके साथ 6-7 लोग अन्य भी अपनी-अपनी गाड़ी से आये थे, जिनमें से मैं मोनू शर्मा को जानता हॅू। फिर इन लोगों द्वारा अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर सभी बच्चों को मेरे रिसोर्ट के पार्क में बैठाकर प्रश्न व उसके उत्तर बताये गये थे। सतीश धनकड ने यह भी बताया था कि विक्रम पहल लगातार अभिषेक कुमार शुक्ला प्रयागराज व रवि अत्री गौतमबुद्धनगर के सम्पर्क में था। जिनसे उसकी पुलिस भर्ती परीक्षा के प्रश्न-पत्र आउट कराने को लेकर बातें चल रही है। सतीश धनकड ने यह भी बताया कि अभिषेक कुमार शुक्ला उसी कम्पनी में काम करता है, जिस कम्पनी में पुलिस भर्ती परीक्षा का प्रश्न-पत्र छप रहा था।
इन बातों का हुआ खुलासा
सतीश धनकड नेचर वैली रिसोर्ट, मानेसर, जनपद गुरूग्राम हरियाणा का मालिक है।
विक्रम पहल जो दिल्ली पुलिस में हवलदार है, वह इसके रिसोर्ट पर आता-जाता रहता है।
गुनिया जो सुरा कलोई जनपद झज्जर का रहने वाला है तथा सायना ट्रैवल्र्स में काम करता है।
विक्रम पहल ने अपने साथी दाउद, अनुराग, गुनिया को सारी बात करने हेतु नेचर वैली रिसोर्ट भेजा था ।
गुनिया जो सायना ट्रैवल्र्स पर काम करता है उसकी बसों में बैठकर अभ्यार्थी नेचर वैली रिसोर्ट पर आये थे ।
दिनांक 16-02-2024 को विक्रम पहल, दाउद, अनुराग अपने सार्थी के साथ पेपर व उत्तरकुंजी लेकर आये थे ।
रिसोर्ट पर ठहरे सभी अभ्यार्थी एवं पेपर आउट कराने वाले सभी सदस्यों के खाने पीने एवं ठहरने की व्यवस्था सतीश धनकड द्वारा की गई थी ।