Kanpur: रिवर फ्रंट डेवलपमेंट और मॉर्डन सिटी की ओर बढ़े कदम; गंगा किनारे मिलेंगी शहरवासियों को ये सुविधाएं

Kanpur: रिवर फ्रंट डेवलपमेंट और मॉर्डन सिटी की ओर बढ़े कदम; गंगा किनारे मिलेंगी शहरवासियों को ये सुविधाएं

कानपुर, अमृत विचार। शहर में गंगा किनारे अटल घाट से सिद्धनाथ घाट तक रिवर फ्रंट डेवलपमेंट को लेकर फिर से कदम बढ़े हैं। वहीं, ट्रांसगंगा क्षेत्र में प्रस्तावित मॉर्डन सिटी परियोजना पर भी काम शुरू होगा। मंडलायुक्त अमित गुप्ता ने केडीए सचिव शत्रोहन वैश्य और मुख्य अभियंता सिंचाई विभाग नीरज श्रीवास्तव को परियोजनाओं के प्रस्ताव पर पूर्व में की गई कार्यवाही को ध्यान में रखते हुये दोबारा गठित समिति के सामने प्रस्ताव को रखने के निर्देश दिये हैं ताकि, आगे के कार्य शुरू हो सकें। 

कानपुर विकास प्राधिकरण की वृहद आवासीय परियोजना मार्डन सिटी परियोजना मार्जिनल बंधे के समानांतर एक नया बंधा बनाकर बसाया जाना प्रस्तावित है। इसके साथ ही पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए 12 किलोमीटर के क्षेत्र को पर्यटक और पिकनिक स्पॉट के रूप में विकसित किया जाना है। 

इससे गंगा बैराज व उसके आसपास सैर करने वालों की संख्या बढ़ेगी और शहर में मनोरंजन का एक केंद्र भी विकसित होगा। इसे लेकर अब नए सिरे से गंगा रिवर फ्रंट डेवलपमेंट का खाका तैयार करने में अफसर जुट गए हैं। नमामि गंगे के तहत 17 करोड़ रुपये में बैराज पर अटल घाट का निर्माण हो चुका है। 

अब अटल घाट से सिद्धनाथ घाट जाजमऊ तक गंगा के किनारे को स्वच्छ, पर्यावरण और पिकनिक स्पॉट विकसित किया जाना है। गंगा रिवर फ्रंट डेवलपमेंट के लिए केडीए को नोडल एजेंसी बनाया जाएगा। सिंचाई विभाग नये सिरे से प्रस्ताव को गठित समिति के सामने रखेगा। मंडलायुक्त ने पिछले दिनों कानपुर समग्र विकास के अंतर्गत प्रस्तावित योजनाओं के तहत हुई बैठक में यह निर्देश दिये हैं।

रिवर फ्रंट डेवलपमेंट खास बात

अटल घाट बैराज से सिद्धनाथ जाजमऊ तक 12 किलोमीटर तक गंगा के किनारे पाथवे बनेगा। घाटों का होगा सुन्दरीकरण के साथ ही नए घाट भी बनेंगे। गंगा किनारे खाली पड़ी जमीन को पिकनिक स्पॉट के रूप में विकसित किया जाएगा। इसके साथ ही गंगा के किनारे लाइटिंग, एमपी थियेटर, बैठने की जगह, पब्लिक एमेनिटीज, व्हीकल पार्किग, गंगा किनारे तक पहुंचने के रास्ते आदि बनेंगे। बच्चों के लिए पार्क बनेंगे। इसमें झूले लगाए जाएंगे। जगह-जगह फव्वारे बनेंगे। साइकिल ट्रैक बनाया जाएगा।

यह भी पढ़ें- Kanpur: शिक्षिका पर आरोप: छात्र को यौन प्रलोभन देकर कराया धर्मांतरण, अब शिक्षिका ने छात्र के पिता लगाए ये गंभीर आरोप...

 

ताजा समाचार