सीतापुर: सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने जेल में बंद आजम खान से की मुलाकात, जानिए क्या हैं इसके सियासी मायने? 

सीतापुर: सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने जेल में बंद आजम खान से की मुलाकात, जानिए क्या हैं इसके सियासी मायने? 

सीतापुर। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जिला जेल में बंद आजम खां से मुलाकात की है। जेल में दोनों के बीच करीब 1 घण्टे से अधिक समय तक मुलाकात चली। इस मुलाकात के दौरान जेल के अंदर अखिलेश यादव के साथ पूर्व विधायक और राष्ट्रीय सचिव अनूप गुप्ता सहित रामपुर के सपा जिलाध्यक्ष गये थे। 

आजम से अखिलेश यादव की यह मुलाक़ात रामपुर सीट के लिए अहम मानी जा रही है। बताया जाता है कि आज़म की प्रत्याशी के नाम पर सहमति के बाद अखिलेश यादव रामपुर सहित अन्य प्रत्याशियों की घोषणा कर सकते हैं। 

बताते चलें कि आजम खां 22 अक्टूबर 2023 से जिला कारागार में बंद है। लोकसभा चुनाव के चलते पहले चरण में रामपुर सीट के लिए नामांकन शुरू हो गया है। 27 मार्च को नामांकन की अंतिम तारीख होने के बावजूद भी सपा ने अभी तक प्रत्याशी नही घोषित नही किया है। 

बताया जाता है कि आजम से मुलाकात के बाद अखिलेश यादव प्रत्याशियों की घोषणा कर सकते है। जेल से निकलने के बाद अखिलेश यादव पूर्व महोली विधायक और राष्ट्रीय सचिव अनूप गुप्ता के आवास पहुंचे है। जहां पर रामपुर से आये कुछ नेताओ और कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर रहे है।

यह भी पढे़ं: होली पर विशेष: कद्रदानों के अभाव में दम तोड़ रहा फगुआ गीत, पहले लोग खूब करते थे इसका गायन

ताजा समाचार

प्रभु आ रहे...गाने पर अश्लीलता की हदें की पार: कानपुर के गंगा बैराज में बनाई REEL, देखने वाले भी हाे गए हैरान
Kanpur में ट्राला ने युवक को रौंदा: दो महीने पहले तय हुई थी शादी, परिजनों में कोहराम, हादसे के बाद हाईवे पर लगा 12 किमी जाम
कानपुर में राष्ट्रीय दिव्यांग पार्टी ने अपर पुलिस उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन: दिव्यांगजन अधिनियम सभी थानों में लागू करने व रैंप बनाने की मांग की
Kanpur: सीवर लाइन के लिए सड़क खोदकर छोड़ी, भुगत रही जनता, एक वर्ष से लोग परेशान, रोज गिरते दो पहिया वाहन सवार
कानपुर में श्री गुरु गोविंद सिंह के प्रकाशोत्सव पर मोतीझील ग्राउंड पर लाेग छक रहे लंगर: देशी घी से तैयार किया गया हलवा
छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने किया बड़ा हमला, सुरक्षाकर्मियों के वाहन को उड़ाया, चालक समेत नौ जवान शहीद