Kanpur: 50 किलो गांजे के साथ महिला समेत तीन तस्कर गिरफ्तार...होली में डिमांड बढ़ने पर सप्लाई करने की बात कबूली
कानपुर में गांजे की तस्करी करते तीन गिरफ्तार
On
कानपुर, अमृत विचार। रेलबाजार पुलिस ने महिला समेत तीन गांजा तस्करों को 50 किलो गांजे के साथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपी सीओडी पुल के पास रोडवेज बस का इंतजार कर रहे थे। तीनों आरोपियों के पास से अटैची और बैग में गांजा भरा मिला। पुलिस पूछताछ में गांजा तस्करों ने बताया कि होली में गांजे की डिमांड बढ़ने पर वह सप्लाई करने के लिए निकले थे।
ये आरोपी हुए गिरफ्तार
1- संगीता यादव उर्फ सुन्दरी निवासी खाड़ेपुर गल्ला मंडी सत्या हॉस्पिटल के पास नौबस्ता थाना
2- रामबाबू यादव ग्राम बिरौरी थाना बिलग्राम जिला हरदोई
3- दिवाकर सिंह यादव ग्राम बुरौरी बिलग्राम जिला हरदोई
ये भी पढ़ें- Kanpur Crime: पुलिस-बदमाशों के बीच मुठभेड़...गोकशी करने वाले एक के पैर में लगी गोली, साथी भी गिरफ्तार