सीतापुर: विशेष सत्र न्यायाधीश को युवक ने CBI अफसर बन फोन पर दी जान से मारने की धमकी, हड़कंप, जानें मामला?

विशेष सत्र न्यायाधीश से आरोपी ने सीबीआई अफसर बन पहले पैसा मांगा फिर दी जान से मारने की धमकी

सीतापुर: विशेष सत्र न्यायाधीश को युवक ने CBI अफसर बन फोन पर दी जान से मारने की धमकी, हड़कंप, जानें मामला?

पुलिस ने केस दर्ज कर शुरू की मामले की जांच

सीतापुर, अमृत विचार। कोतवाली नगर में विशेष न्यायाधीश एससी/एसटी कोर्ट रामविलास सिंह को जान से मारने की धमकी देने से हड़कंप मचा हुआ है। धमकी देने वाले युवक ने स्वयं को सीबीआई अफसर बताकर पहले न्यायाधीश से बात की और फिर पैसे की डिमांड करते हुए जान से मारने की धमकी दी। न्यायाधीश की तहरीर पर साइबर थाने में पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार, जिला सत्र एवं न्यायालय सीतापुर कोर्ट परिसर में स्थापित विशेष न्यायाधीश एससी/एसटी कोर्ट राम विलास सिंह ने तहरीर देते हुए बताया कि बीती 18 मार्च को जब वह कोर्ट रूम के बाहर कमरे में लंच कर रहे थे। इसी दौरान उनके मोबाइल नंबर पर एक अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर स्वयं को सीबीआई अफसर बताया। 

आरोप है कि इस दौरान फ़ोन करने वाले युवक ने न्यायाधीश से अवैध पैसे की डिमांड की और पैसे न देने की स्थिति में न्यायाधीश और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी देते हुए फ़ोन रख दिया। न्यायाधीश ने धमकी मिलने के बाद पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की बात कही है। 

पुलिस ने न्यायाधीश की तहरीर पर केस दर्ज करते हुए मामले की छानबीन शुरू कर दी है। बताते चलें कि कुछ माह पूर्व भी न्यायाधीश राम विलास सिंह को दो युवकों ने रजिस्ट्री के जरिये पत्र भेजकर जान से मारने की धमकी दी थी। धमकी के बाद पुलिस और एसटीएफ ने दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। वारदात के बाद कुछ माह बाद फिर से न्यायाधीश को धमकी देकर पुलिस की नींदें फिर उड़ा दी है।

यह भी पढे़ं: लखनऊ: यूपी में विकास कार्यों के लिए नहीं जारी होगा नया फंड, जानिए क्यों लिया गया यह अहम निर्णय?

ताजा समाचार

IPL 2025 RCB vs RR :  रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने राजस्थान को 11 रन से हराया, विराट की दमदार बल्लेबाजी आई काम
Lucknow News : तीन दिन से खड़ी कार में मिला चालक का शव, फॉरेंसिक टीम ने की जांच, जुटाए साक्ष्य
प्रयागराज : न्याय व्यवस्था में आमजन का विश्वास बनाए रखने के लिए दोषी न्यायिक अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही आवश्यक
Etawah के सफारी पार्क में दूसरे शावक की मौत: शेरनी रूपा अपने ही शावक के ऊपर बैठी, बचे शावकों को दूसरे स्थान पर शिफ्ट किया गया
प्रयागराज : पहलगाम में हुई आतंकवादी घटना में मृत जनों की स्मृति में रखा जाएगा दो मिनट का मौन
Lucknow fire incident : झुग्गी बस्ती में लगी आग, 40 झोपड़ी जलकर राख, दमकल की 12 गाड़ियों ने चार घंटे में पाया आग पर काबू