Mahoba News: मस्जिद के बाहर हवाई फायरिंग...लोगों में दहशत, एक नामजद समेत आधा दर्जन पर FIR
महोबा में मस्जिद क बाहर हवाई फायरिंग करने से लोगों में दहशत
महोबा, अमृत विचार। शहर के मोहल्ला भीरतकोट में मंगलवार की रात को मस्जिद में तरावीह के समय कुछ अराजकतत्वों द्वारा मस्जिद के बाहर हवाई फायरिंग किए जाने से दहशत फैल गई। मस्जिद के अंदर तरावीह पढ़ रहे लोग बुरी तरह सहम गए।
बाहर निकले तो कुछ लोग भाग गए जबकि एक अराजकतत्व को पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। सुरक्षा की दृष्टि से मस्जिद के आसपास पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। आमिर खान की तहरीर पर कोतवाली में एक नामजद सहित आधा दर्जन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
रमानुल मुबारक माह में हर मस्जिद में रात में तरावीह पढ़ी जा रही है। मंगलवार की रात करीब नौ बजे भीरतकोट की मस्जिद में तरावीह पढ़ी जा रही थी, उसी समय कुछ अराजकतत्वों ने मस्जिद के बाहर हवाई फायरिंग करके दहशत फैलाने का प्रयास किया।
गोली की आवाज सुनकर मस्जिद के बाहर निकले लोगों को देखकर कुछ लोग भाग गए, जबकि एक यवक को नमाजियों ने दबोच लिया और पुलिस को सूचना दी। पुलिस के आने से पहले ही युवक कुछ दूर भाग सका था, कि पुलिस ने आकर उसे दबोच लिया, जिससे मामला शांत हो गया।
मस्जिद के बाहर गोली चलने की खबर फैलते ही तमाम लोग मस्जिद के बाहर पहुंच गए, धीरे धीरे बढ़ती भीड़ को देखते हुए पुलिस ने रात में ही एक अराजकतत्व को हिरासत में ले लिया और उसे कोतवाली ले गई। इस घटना से मुस्लिम समुदाय के लोगों में बढ़ रहे आक्रोश को देखते हुए आनन फानन में कार्रवाई की, जिससे लोग धीरे धीरे अपने अपने घरों को चले गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने तरावीह पढ़ने वाले लोगों से पूछताछ की।
लोगों ने बताया कि गोली चलने की आवाज से लोगों का दहशत फैल गई और जैसे ही लोग बाहर निकले कुछ लोग भाग गए, जबकि एक युवक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। उधर सुरक्षा की दृष्टि से मस्जिद के आसपास पुलिस बल तैनात कर दिया है।
आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद भी अवैध तमंचे से हवाई फायर किया गया, जबकि असलहा लेकर चलने और चार से ज्यादा लोगों के एक साथ बैठने और निकलने पर पाबंदी लगी हुई है, बावजूद इसके हवाई फायर किए जाने पर पुलिस ने गंभीरता लेते हुए तत्काल एक युवक को हिरासत में ले लिया है।
प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नरेंद्र प्रताप सिंह का कहना है कि आमिर खान की तहरीर पर मोन्टी वर्मा सहित आधा दर्जन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। घटना की जांच कराई जा रही है, जल्द ही दोष पाए जाने पर अन्य लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें- Farrukhabad: खेत की तराई कर रहे खेतिहर मजदूर की रोटावेटर में फंसकर मौत...परिजनों में मचा कोहराम