जल्द ही iPhone पर आपको मिलेगा वॉयस इंटरेक्शन, बस करना होगा कुछ महीने का इंतजार

जल्द ही iPhone पर आपको मिलेगा वॉयस इंटरेक्शन, बस करना होगा कुछ महीने का इंतजार

जल्द ही आपके iPhone को एक नया फीचर मिलने वाला है। माइक्रोसॉफ्ट की ओर से अपने यूजर्स के लिए ये खास फीचर होगा। दरअसल वॉयस इंटरेक्शन का नया फीचर जल्द ही आपको मिलेगा माइक्रोसॉफ्ट iPhone के लिए टीम्स ऐप में वॉकी-टॉकी कार्यक्षमता को एकीकृत करने की प्लानिंग में है।

फ़ास्ट और स्पीडी कम्युनिकेशन की मिलेगी फैसिलिटी
वॉयस इंटरेक्शन के नए फीचर से यूज़र्स को फ़ास्ट और स्पीडी कम्युनिकेशन की फैसिलिटी मिलेगी, यूज़र्स लॉक स्क्रीन से ही वॉकी-टॉकी फंक्शनलिटी की सुविधा का इस्तेमाल कर सकेंगे कुल मिलाकर इसे मई माह से लागू कर दिया जाएगा।

मई 2024 में इसकी होगी शुरुआत
खबर है कि यह लॉन्गअवेटेड फीचर ऐप्पल के पुश टू टॉक (पीटीटी) संचार सेवा पर काम करेगा। मई 2024 में इसकी शुरुआत होगी। यह आईओएस और एंड्रॉइड प्लेटफॉर्म पर माइक्रोसॉफ्ट टीम्स के लिए जीसीसी क्लाउड इंस्टेंस पर उपलब्ध होगा। आईडी 388486 द्वारा पहचाना गया। इस अतिरिक्त को हाल ही में माइक्रोसॉफ्ट 365 रोडमैप पर टीम्स कार्यक्षमता के विस्तार में एक महत्वपूर्ण कदम के रूप में हाइलाइट किया गया था।

ये भी पढ़ें-जानें Samsung Galaxy Tab S6 Lite की क्या होंगीं खूबियां?