Kanpur: पुलिस के हत्थे चढ़ा नाबालिग चोरों का गैंग; पलक झपकते ही तोड़ देते थे दुकानों का ताला, कई दुकानों में की ताबड़तोड़ चोरियां

Kanpur: पुलिस के हत्थे चढ़ा नाबालिग चोरों का गैंग; पलक झपकते ही तोड़ देते थे दुकानों का ताला, कई दुकानों में की ताबड़तोड़ चोरियां

कानपुर, अमृत विचार। किदवई नगर क्षेत्र में शुक्रवार देर रात तीन दुकानों का ताला तोड़ कर ज्वैलर्स की दुकान में घुसकर चांदी का सामान पार करने के बाद नाबालिग चोरों का गिरोह पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुलिस ने तीन बाल अपचारियों को पकड़ कर उनके पास से लाखों का माल बरामद किया। पूछताछ में चोरों ने बीते सप्ताह मछरिया क्षेत्र में छह दुकानों में चोरी समेत बिधनू और सेन थानाक्षेत्र में घर व दुकानों में चोरी करने की बात कबूल की। शनिवार को एडीसीपी साउथ अंकिता शर्मा ने घटना का खुलासा किया।

एडीसीपी साउथ अंकिता शर्मा ने बताया कि शनिवार सुबह किदवई नगर क्षेत्र में तीन दुकानों के ताले टूटे होने की सूचना मिली। जिसमें एक वर्मा ज्वैलर्स नाम की दुकान से सोने का मंगलसूत्र व चांदी का सामान गायब है। सीसीटीवी फुटेज में कम उम्र के चोर दिखाई दिए। इधर पूर्व में हुई चोरियों की धरपकड़ में लगी नौबस्ता थाने की टीम ने बाल अपचारियों की लोकेशन तलाश कर हनुमंत विहार पुरानी बस्ती से दो व गुजैनी से एक बाल अपचारी को दबोचा। 

आरोपियों के पास से सराफा दुकान से चोरी किया गया माल भी बरामद हुआ। साथ ही नौबस्ता में एक मोबाइल दुकान में चोरी हुए चार मोबाइल, 40 हजार रुपये, बिधनू की एक दुकान से चोरी हुए दो मोबाइल फोन बरामद हुए। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने मछरिया में छह दुकानों के ताले तोड़े थे। 

साथ ही बिधनू में बीते आठ जनवरी की रात एक घर से माल पार कर दिया था। कठेरुआ में एक गोदाम से पान मसाले, घी व पिपरवां स्थित एक हार्डवेयर दुकान से माल पार किया था। एडीसीपी अंकिता शर्मा ने बताया कि हनुमंत विहार निवासी एक बाल अपचारी तीन माह पहले चोरी के एक मामले में बाल सुधार गृह भेजा गया था, जिस पर चार मुकदमें दर्ज हैं। 

पलक झपकते ही तोड़ देते थे ताला और शटर

एडीसीपी साउथ ने बताया कि शातिर नाबालिग चोरी में इतना एक्सपर्ट हैं कि पलक झपकते ही ताला तोड़ देते हैं। इसके साथ ही शटर तोड़ने के भी उस्ताद हैं। नाबालिग होने के चलते देर रात या भोर में घूमते हुए पुलिस भी कभी इनके ऊपर शक नहीं करती थी। इसी का फायदा उठाकर नाबालिग चोरों के गिरोह ने एक के बाद एक ताबड़तोड़ चोरी की वारदातों को अंजाम दिया।

यह भी पढ़ें- Banda: सीएम योगी ने दिए जिले के विस्तार के निर्देश; स्थानीय शिल्पकला को मिलेगा बढ़ावा, पार्कों व चौराहों के लिए बना ये प्लान...

ताजा समाचार

मुरादाबाद: जेल में बंद विचाराधीन बंदी की हार्ट अटैक से मौत... परिजनों ने लगाए आरोप
Kanpur: बहुचर्चित आगजनी कांड में अभियोजन व बचाव पक्ष ने लिखित बहस में मांगा समय, यह तिथि हुई निर्धारित
बहराइच: सड़क हादसों में तीन की मौत, आठ घायल
बाजपुर: कोसी नदी में अवैध खनन को लेकर फायरिंग करने वाले 3 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
अयोध्या: नौ लोगों को डूबने से बचाया, एक लापता युवक की चल रही तलाश
मुरादाबाद: जेल में बंद विचाराधीन बंदी की हार्ट अटैक से मौत...परिजन बोले- तीन-तीन दिन तक नहीं दी जाती थी जरूरी दवाइयां, मौत का जिम्मेदार जेल प्रशासन