काशीपुर से महानगरों को होली के बाद ही मिलेंगी ट्रेंनों में सीट

काशीपुर, अमृत विचार। काशीपुर से महानगरों को जाने वाली ट्रेंनों की सीटें होली से पहले ही पैक हो गई हैं। स्थिति यह है कि एकप्ताह में एक दिन चलने वाली रामनगर बांद्रा एक्सप्रेस ट्रेन में स्लीपर व थर्ड एसी की बुकिंग चार अप्रैल तक की एडवांस में कर ली गई है। इससे ट्रेन में सफर कर घर जाने वाली तैयारियां कर रहे लोग मायूस हैं।
काशीपुर से होकर दिल्ली, मुंबई, गुजरात ममेत कई महानगरों के लिए ट्रेंनें चलती है। रामनगर बांद्रा एक्सप्रेस ट्रेन सप्ताह में एक दिन शुक्रवार को रामनगर से बनकर जाती है। हर साल की तरह होली पर लोगों की भीड़भाड़ ट्रेंनों में अधिक रहती है। यही वजह है कि होली से 10 दिन पहले ही ट्रेंनें पैक हो गई है।
काशीपुर रेलवे स्टेशन के अधिकारियों के अनुसार दिल्ली के लिए रोजाना चलने वाली ट्रेंनों में भी सीटें खाली नहीं है। रामनगर आगरा फोर्ट ट्रेन सप्ताह में सोमवार, गुरुवार व शनिवार को काशीपुर से होते हुए गुजरती है। होली के चलते इस ट्रेंन में भी सीटें नहीं है। लोगों ने एडवांस टिकट बुक करा दिया है। टिकट कंफर्म का इंतजार कर रहे हैं। बताया कि रामनगर बांद्रा एक्सप्रेस ट्रेन की बुकिंग चार माह पहले खोल दी जाती है। जबकि बैठने वाली सीटों वाली ट्रेनें की ऑनलाइन बुकिंग एक माह पहले खोली जाती है।
काशीपुर से महानगरों को जाने वाली ये मुख्य हैं ट्रेनें
-22976 –रामनगर बांद्रा एक्सप्रेस शुक्रवार शाम 4:55 बजे
-25014-कॉर्बेट लिंक एक्सप्रेस रोजाना रात 10:50
-25036-रामनगर से दिल्ली संपर्क क्रांति एक्सप्रेस रोजाना सुबह 10:33
-15056-रामनगर आगरा फोर्ट सोमवार, गुरुवार और शनिवार रात 8:32
-15059 लालकुंआ आंनद बिहार इंटर सिटी गुरुवार शुक्रवार सुबह 6:10
अप्रैल तक की हुई एडवांस बुकिंग
ट्रेन स्लीपर - थर्ड एसी
22976- 28 जून - 5 जुलाई
25014- 25 मार्च - 24 मार्च
25036- चार अप्रैल- 30 अप्रैल
15056- 25 मार्च - 27 मार्च
15059- 30 मार्च - चार अप्रैल
होली के पर्व को लेकर ट्रेंनों में एडवांस बुकिंग हुई है। इससे काशीपुर से महानगरों को जाने वाली ट्रेंने पैक हो गई है। स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा का पूरा ध्यान रखा जा रहा है।
रवि शंकर, स्टेशन अधीक्षक, रेलवे काशीपुर।