मुरादाबाद : होली पर चलेंगी 15 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें, लंबी दूरी के यात्रियों को मिलेगी राहत

मुरादाबाद : होली पर चलेंगी 15 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें, लंबी दूरी के यात्रियों को मिलेगी राहत

मुरादाबाद, अमृत विचार। होली का पर्व नजदीक आते ही ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ बढ़ने लगी है। भीड़ को देखते हुए रेलवे ने होली पर 15 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। बुधवार को वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक कोचिंग सुधीर सिंह ने बताया कि आगामी होली पर्व पर यात्रियों को घर आने-जाने में कोई दिक्क्त न हो। इसलिए यात्रियों की सुविधा को देखते हुए होली स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। जिसके तहत ट्रेन संख्या-05565 -21 मार्च से सप्ताह में दो बार सहरसा से अंबाला कैंट, ट्रेन संख्या-05566 -23 मार्च से सप्ताह में दो बार अंबाला कैंट से सहरसा तक संचालित की जाएगी। ट्रेन संख्या 05531 -24 मार्च से सप्ताह में दो बार रक्सौल जंक्शन से आनंद विहार तक, ट्रेन संख्या 05532 -25 मार्च से सप्ताह में दो बार आनंद विहार से रक्सौल जंक्शन तक संचालित की जाएगी। 

ट्रेन संख्या 05537-16 मार्च से सप्ताह में तीन बार दरभंगा से दौरई, ट्रेन संख्या 05538-17 मार्च से सप्ताह में तीन बार दौरई से दरभंगा तक संचालित की जाएगी। ट्रेन संख्या 04518-21 मार्च से सप्ताह में दो बार चंडीगढ़ से गोरखपुर, ट्रेन संख्या-04517-22 मार्च से सप्ताह में दो बार गोरखपुर से चंडीगढ़ तक संचालित की जाएगी। ट्रेन संख्या 04060- 22 मार्च से सप्ताह में तीन बार आनंद विहार से जयनगर व ट्रेन संख्या 04059-23 मार्च से सप्ताह में तीन बार जयनगर से आनंद विहार तक संचालित की जाएगी। 

ट्रेन संख्या 01664-25 मार्च से सप्ताह में एक बार आनंद विहार से सहरसा व ट्रेन संख्या 01663-27 मार्च से सप्ताह में एक बार सहरसा से आनंद विहार तक संचालित होगी। ट्रेन संख्या 04068-22 मार्च से सप्ताह में तीन बार दिल्ली से दरभंगा व ट्रेन संख्या 04067-23 मार्च से सप्ताह में तीन बार दरभंगा से दिल्ली तक संचालित की जाएगी। इसके अलावा सात अन्य जोड़ी ट्रेनें भी होली स्पेशल रूप में संचालित की जाएगी।

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : बदला होली खेलने का ढंग, रासायनिक रंगों से बदरंग हो रहा त्योहार