बरेली से अयोध्या के लिए नहीं मिलेगी सीधी बस सेवा, यात्री न मिलने की वजह से किया बंद

बरेली से अयोध्या के लिए नहीं मिलेगी सीधी बस सेवा, यात्री न मिलने की वजह से किया बंद

फाइल फोटो

बरेली, अमृत विचार: बरेली से अयोध्या के लिए सीधी बस सेवा को यात्री नहीं मिलने की वजह से बंद कर दिया गया है। अब अधिकारी सिर्फ सेटेलाइट बस अड्डे से लखनऊ तक ही बसों का चला रहे हैं, हालांकि अन्य रीजन की बसें सेटेलाइट होकर अयोध्या के लिए जा रही हैं।

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद अयोध्या में राम मंदिर के दर्शन के लिए हर जिले से अयोध्या के लिए सीधी रोडवेज बस सेवा शुरू की गई थी, जिसमें बरेली रीजन के रुहेलखंड, बरेली, पीलीभीत डिपो से बसें चलाई गईं। अब यात्री कम मिलने पर बस सिर्फ लखनऊ तक चलाई जा रही है।

एआरएम अरुण कुमार वाजपेई ने बताया कि यात्री कम मिल रहे थे। इससे अब लखनऊ तक ही बस चलाई जा रही है, हालांकि अन्य रीजन की बस सेटेलाइट से होकर ही अयोध्या जा रही है।

यह भी पढ़ें- खास हैं बरेली के जनप्रतिनिधि, कोई इंसान तो कोई जानवरों का डॉक्टर- सीएम योगी