अयोध्या: रामलला को भक्त दे रहे उपहार, नक्काशी लिखित हनुमान चालीसा और आरती स्टैंड की मिली भेंट  

अयोध्या: रामलला को भक्त दे रहे उपहार, नक्काशी लिखित हनुमान चालीसा और आरती स्टैंड की मिली भेंट  

अयोध्या, अमृत विचार। उड़ीसा के गंजम जिले से आए अरुण कुमार ने छह फुट नौ इंच के प्लाइवुड बोर्ड पर हनुमान चालीसा नक्काशी द्वारा लिखित पठशिला बुधवार को राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को समर्पित की है। भक्त अरुण कुमार ने बताया कि इसको बनाने में तीन महीने लग गए। ट्रस्ट के सदस्य डॉ. अनिल मिश्रा ने बताया कि जन्मभूमि परिसर में अनेक मंदिरों का निर्माण कराया जा रहा है। परिसर में हनुमान मंदिर भी बन रहा है। यह पठशिला वहां रखाई जाएगी।

29 - 2024-03-13T210123.720

तमिलनाडु से आया आरती स्टैंड
रामलला को मिल रहे अनुपम उपहार में तमिलनाडु के ईरोड जिले से एम.शशि कुमार, आर.सुधा की टोली तमिलनाडु का परम्परागत आरती स्टैंड लेकर अयोध्या पहुंचीं। इसमें एक साथ 108 बाती 22 दीपों में जलाई जा सकती है, जिसे श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपतराय ने स्वीकार किया।

ये भी पढ़ें -कल अयोध्या आएंगे सीएम योगी, बड़ी जनसभा को करेंगे सम्बोधित-कई परियोजनाओं का होगा लोकार्पण