हल्द्वानी: एसीआर अपलोड नहीं होने से प्रमोशन में हो रही देरी

हल्द्वानी: एसीआर अपलोड नहीं होने से प्रमोशन में हो रही देरी

हल्द्वानी, अमृत विचार। राज्य सरकार की सेवाओं के अंतर्गत मिनिस्ट्रियल संवर्ग के कार्मिकों की एसीआर (वार्षिक गोपनीय प्रविष्टि)  समय पर ऑनलाइन पोर्टल पर अपलोड नहीं की जा रही है जिस कारण कार्मिकों के प्रमोशन में देरी हो रही है। बता दें कि 14 मार्च 2022 के आदेश के बाद राज्य सरकार की सेवाओं के अंतर्गत मिनिस्ट्रियल संवर्ग के कार्मिकों की एसीआर आइएफएमएस पोर्टल पर संबंधित अधिकारियों को अंकित करने के निर्देश दिए गए थे।

अब यह देखने में आ रहा है कि अधिकारी कार्मिकों की एसीआर समय पर पोर्टल में अपलोड नहीं कर रहे हैं जिससे प्रमोशन  पाने वाले कार्मिकों को दिक्कतें हो रही हैं। प्रारंभिक शिक्षा के निदेशक आरके उनियाल ने विभाग के सभी अधिकारियों को एक सप्ताह के भीतर कार्मिकों की एसीआर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।

समग्र शिक्षा के नये लोगो का होगा प्रयोग
समग्र शिक्षा के लिए  केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने नया लोगो का डिजायन तैयार किया है। अब समग्र शिक्षा से संबंधित सभी विभागीय पत्रों में नये लोगो का प्रयोग किया जाएगा। समग्र शिक्षा उत्तराखंड के अपर राज्य परियोजना निदेशक डॉ. मुकुल कुमार सती ने आदेश जारी कर सभी जिलों के मुख्य शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।