अयोध्या: राशन घटतौली पर अब लग सकेगी लगाम, कोटेदारों को मिलीं इलेक्ट्रानिक वेइंग मशीन
On

बड़ागांव/अयोध्या, अमृत विचार। सोहावल तहसील सभागार में खाद्य एवं रसद विभाग द्वारा कोटेदारों को नई इलेक्ट्रानिक वेइंग मशीन का वितरण किया गया। तहसील क्षेत्र के दो ब्लाक सोहावल और मसौधा से जुड़े 165 कोटेदारों को एसडीएम अशोक कुमार सैनी की अध्यक्षता में नई इलेक्ट्रानिक वेइंग मशीन प्रदान की गई।
तहसील कर्मी दीपांकर वर्मा ने बताया अब राशन वितरण प्रणाली सहजता, पारदर्शिता आयेगी और घटतौली पर पूर्ण विराम लग जाएगी। इस मौके पर सप्लाई इंस्पेक्टर शशांक सिंह चौहान, तकनीकी जिला प्रबंधक पवन कुमार वर्मा, दीपांकर वर्मा और कोटेदार मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें:-सीतापुर: झगड़े के बाद पत्नी ने तीन बच्चों समेत जहर खाकर दी जान, पति हिरासत में