फिल्म योद्धा के लिए सिद्धार्थ मल्होत्रा ने की कड़ी मेहनत, शेयर किया बीटीएस वीडियो

फिल्म योद्धा के लिए सिद्धार्थ मल्होत्रा ने की कड़ी मेहनत, शेयर किया बीटीएस वीडियो

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपनी आने वाली फिल्म योद्धा के लिए कड़ी मेहनत की है। सागर आम्ब्रे और पुष्कर ओझा के निर्देशन में बनी 'योद्धा' का निर्माण करण जौहर ने किया है। फिल्म ‘योद्धा’ में सिद्धार्थ मल्होत्रा, दिशा पाटनी और राशी खन्ना की अहम भूमिका है। योद्धा में सिद्धार्थ आर्मी जवान के रोल में हैं। फिल्म योद्धा में कई एक्शन दृश्य हैं। कोरियोग्राफर क्रेग मैक्रै ने चाकू की तकनीक और हाथ से हाथ का मुकाबला डिजाइन किया है। सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​की छह महीने की तैयारी में फिटनेस आहार भी शामिल था।

पुष्कर ओझा ने कहा, हमने बेहतरीन विवरण के साथ स्टोरीबोर्ड किया। फिर, एक फाइट कोरियोग्राफर हमारे साथ बैठा और इसमें जोड़ा। जब सिद्धार्थ ने दृश्य में प्रवेश किया, तो उन्होंने सबसे पहले एक मॉक सेट पर एक्शन किया। निर्देशक सागर आम्ब्रे का कहना है कि उन्होंने सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​के किरदार अरुण को एक पारिवारिक व्यक्ति के रूप में गढ़ा है। अरुण एक सच्चे सैनिक हैं। उनकी एक बीमार मां, एक प्यारी पत्नी और एक पारिवारिक व्यक्ति है, लेकिन फिर भी, उनके लिए देश सबसे पहले है। जब उनकी देशभक्ति पर सवाल उठाया जाता है, तो उनमें कुछ बदलाव आते हैं। फिल्म योद्धा एक्शन फिल्म है जिसे करण जौहर ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म योद्धा इस साल 15 मार्च को रिलीज होगी। 

https://www.instagram.com/p/C4FNduLogJx/

सिद्धार्थ मल्होत्रा ने इंस्टाग्राम पर अपनी आगामी फिल्म योद्धा का एक बीटीएस वीडियो शेयर किया है। एक्शन-थ्रिलर फिल्म की वीडियो में सिद्धार्थ स्टंट करते नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही वह वीडियो में बताते नजर आ रहे हैं कि उन्होंने फिल्म के लिए खुद को कैसे तैयार किया। योद्धा के पर्दे के पीछे की वीडियो में मल्होत्रा ​​​​ने बताया कि अपने कैरेक्टर में फिट होने के लिए मैने अपना वजन कम किया है। उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए सिद्धार्थ ने कैप्शन में लिखा, 'लाइट्स, कैमरा और...बिहाइंड द एक्शन। अरुण कात्याल और बाकी सब 'योद्धा' बनना।'

ये भी पढे़ं : जीनत अमान ने अपनी बायोपिक की ख्वाहिश जाहिर की, शेयर की पुरानी फोटो  

ताजा समाचार

IPL 2025 RCB vs RR :  रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने राजस्थान को 11 रन से हराया, विराट की दमदार बल्लेबाजी आई काम
Lucknow News : तीन दिन से खड़ी कार में मिला चालक का शव, फॉरेंसिक टीम ने की जांच, जुटाए साक्ष्य
प्रयागराज : न्याय व्यवस्था में आमजन का विश्वास बनाए रखने के लिए दोषी न्यायिक अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही आवश्यक
Etawah के सफारी पार्क में दूसरे शावक की मौत: शेरनी रूपा अपने ही शावक के ऊपर बैठी, बचे शावकों को दूसरे स्थान पर शिफ्ट किया गया
प्रयागराज : पहलगाम में हुई आतंकवादी घटना में मृत जनों की स्मृति में रखा जाएगा दो मिनट का मौन
Lucknow fire incident : झुग्गी बस्ती में लगी आग, 40 झोपड़ी जलकर राख, दमकल की 12 गाड़ियों ने चार घंटे में पाया आग पर काबू