जीनत अमान ने अपनी बायोपिक की ख्वाहिश जाहिर की, शेयर की पुरानी फोटो  

जीनत अमान ने अपनी बायोपिक की ख्वाहिश जाहिर की, शेयर की पुरानी फोटो  

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री जीनत अमान ने अपनी बायोपिक की ख्वाहिश जाहिर की है जीनत अमान सोशल मीडिया पर लगातार फैंस को अपना अपडेट देती रही हैं। जीनत अमान ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक पुरानी फोटो शेयर की और इसी के साथ मैसेज भी लिखा। इसमें उन्होंने अपनी बायोपिक की ख्वाहिश जाहिर की है।

जीनत अमान ने कैप्शन में लिखा, हो सकता है कि आप इसे एक बूढ़ी औरत की शिकायत कहकर खारिज कर दें, लेकिन मेरी राय में, मुझे शामिल किए बिना मेरे बारे में बायोपिक बनाना मूर्खता होगी। बिल्कुल स्पष्ट रूप से, कोई भी मुझे उस तरह नहीं जानता जैसे मैं जानती हूं। इसलिए इस संबंध में कोई भी शोध मेरे इनपुट के बिना अधूरी, यहां तक कि त्रुटिपूर्ण भी होगा।

https://www.instagram.com/p/C4IfNmbCbDY/

जीनत अमान ने कहा, मैं शर्त लगाती हूं कि मेरे बारे में सार्वजनिक डोमेन में उपलब्ध प्रत्येक तथ्य के लिए सैकड़ों और तथ्य हैं जो केवल मुझे पता हैं। यहां बहुत सारे मील के पत्थर, उपाख्यान और व्यक्तिगत रहस्योद्घाटन हैं जो मेरी यात्रा को समझने के लिए अभिन्न अंग हैं। यह वास्तव में एक दिलचस्प जीवन रहा है। जीनत अमान ने लिखा,संभावित बायोपिक को लेकर मेरी बात हुई है और मैं खुद धीरे-धीरे इस विचार पर विचार कर रही हूं। क्या ऐसा होगा? कौन जानता है? मेरी बायोपिक के लिए एक संवेदनशील निर्देशक, एक बहादुर लेखक, एक बेदाग कलाकार की आवश्यकता होगी...!'

ये भी पढ़ें :अगली तेलुगु फिल्म में अभिनेता राम चरण के साथ नजर आएंगी जाह्नवी कपूर  

ताजा समाचार

लखीमपुर खीरी: बस की टक्कर से बाइक सवार दो लोगों की मौत, बेटे की शादी का कार्ड बांटने जा रहा था पिता
राजस्थान आतंकी साजिश मामले का मुख्य आरोपी तीन साल बाद मध्यप्रदेश में गिरफ्तार, 5 लाख का था इनाम 
Kanpur: नौकरी डॉट कॉम पर ढूंढ रही थीं नौकरी, लेकिन खुद बन गईं ठग, सवा लाख लोगों को बनाया ठगी का शिकार
भाजपा लेकर आई कई परिवर्तन, कांग्रेस के समय संसदीय समितियां केवल लगता था ठप्पा: अमित शाह
क्रिस्टी कोवेंट्री बनीं IOC की पहली महिला अध्यक्ष, ओलंपिक खेलों को देंगी नई मोड़
Bareilly: वक्फ संशोधन बिल को तौकीर ने बताया ताकत का गलत इस्तेमाल...बोले-हमें कबूल नहीं