रुद्रपुर: पुलिस व एसओजी ने 20 हजार का इनामी किया गिरफ्तार

रुद्रपुर, अमृत विचार। पिछले एक साल से फरार चल रहे ट्रैक्टर चोरी प्रकरण के मुख्य आरोपी को आखिरकार सिडकुल पुलिस और एसओजी की टीम ने दिल्ली रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया। फरार आरोपी पर बीस हजार रुपये का इनाम भी घोषित था। उस पर यूपी के कई थानों में आपराधिक मामले भी दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है।
मंगलवार को खुलासा करते हुए एसएसपी मंजूनाथ टीसी, एसपी सिटी मनोज कत्याल और सीओ पंतनगर तपेश कुमार ने बताया कि एक फरवरी 2023 को छतरपुर थाना पंतनगर निवासी हरीश सिंह मेहता ने तहरीर देकर बताया कि 29 जनवरी को घर के बाहर से ट्रैक्टर संख्या यूके-06 सीबी-6486 को चोरों ने चोरी कर लिया था।
प्रकरण में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर वारदात में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। वहीं मुख्य आरोपी लक्ष्मण नगर इंटर कॉलेज थाना हाजरा पीलीभीत यूपी निवासी महेश कुमार फरार चल रहा था। पिछले एक साल से सिडकुल पुलिस और एसओजी की टीम फरार इनामी की सरगर्मी से तलाश कर रही थी।
3 जुलाई को आरोपी पर 20 हजार रुपये का इनाम घोषित कर दिया। आरोपी पर यूपी के कई थानों में आपराधिक मामले दर्ज हैं। उन्होंने बताया कि 4 मार्च को खबर मिली कि इनामी बदमाश दिल्ली में देखा गया है। सूचना मिलते ही सिडकुल पुलिस और एसओजी की टीम ने निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है।