लखनऊ में सपा पर खूब बरसे सीएम मोहन यादव, कहा- हमारे समाज की अपनी पहचान, इनका नहीं कोई ठेकेदार

लखनऊ में बिजनौर रोड स्थित गुडौरा मैदान में यादव महाकुंभ का आयोजन

लखनऊ में सपा पर खूब बरसे सीएम मोहन यादव, कहा- हमारे समाज की अपनी पहचान, इनका नहीं कोई ठेकेदार

लखनऊ। रविवार को राजधानी पहुंचे मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि यादव समाज का कोई ठेकेदार नहीं हैं, समाज की अपनी पहचान है। उन्होंने कहा कि मुझे मुख्यमंत्री बनाने से कुछ लोगों के पेट में दर्द हो रहा है, दर्द होता है तो होता रहे यादव समाज जब भी उप्र. में बुलाएगा वह आते रहेंगे। यादव समाज की ओर से रविवार को राजधानी लखनऊ में बिजनौर रोड स्थित गुडौरा मैदान में यादव महाकुंभ आयोजित किया गया।

मप्र. के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव का नाम लिए बिना उन पर कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि भाजपा ने यादव समाज के एक गरीब परिवार के बेटे को मुख्यमंत्री जैसा महत्वपूर्ण पद दिया है। जबकि उनके विधानसभा क्षेत्र में यादव समाज के पांच सौ वोट भी नहीं हैं। उन्होंने कहा कि दूसरे राजनीतिक दल के लिए यह सबक है, अब यादव समाज किसी परिवार के परिवारवाद को स्वीकार नहीं करेगा।

मप्र. के मुख्यमंत्री ने समाज में युवाओं को शिक्षा पर खास ध्यान की आवश्यकता जताई, कहा कि भगवान श्रीकृष्ण ने भी शिक्षा का महत्व समझा था। मोहन यादव ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण ने अपने जन्म से लेकर जीवन पर्यन्त कई संघर्ष किए और परीक्षाएं दी। लेकिन ना तो वह कभी झुके न ही किसी परीक्षा में फेल हुए। उन्होंने कहा कि उसी तरह सनातन धर्म भी किसी के आगे नहीं झुका है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की धरती जो नारा देती है उसे पूरा करती है। अयोध्या में पांच सौ वर्ष के संघर्ष के बाद रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हुई है।

महाकुंभ के आयोजक एवं श्रीकृष्ण जन्मभूमि विवाद के पक्षकार मनीष यादव ने कहा कि सैफई परिवार ने वोट बैंक के लिए यादव समाज का शोषण किया। मैनपुरी, इटावा, कन्नौज, फिरोजाबाद और फर्रुखाबाद के अलावा किसी अन्य जिले के यादव समाज का उत्थान नहीं किया। उन्होंने कहा अखिलेश यादव ने मुस्लिम वोट बैंक बचाने के लिए कभी श्रीकृष्ण जन्मभूमि के पक्ष में कोई बात नहीं की। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, भाजपा के महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी सहित यादव समाज के नेता मौजूद रहे।

भाजपा मुख्यालय में हुआ जोरदार अभिनंदन

लखनऊ। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव का भाजपा प्रदेश मुख्यालय में रविवार को स्वागत व अभिनंदन किया गया। उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, प्रदेश सरकार के मंत्री गिरीश यादव, सदस्य राज्यसभा संगीता यादव, पार्टी के उपाध्यक्ष संतोष सिंह, बृज बहादुर, प्रदेश महामंत्री गोविन्द नारायण शुक्ला, राम प्रताप चौहान, प्रदेश मंत्री शिव भूषण सिंह, बसंत त्यागी, शंकर लोधी ने डा. मोहन यादव का स्वागत किया। स्वागत कार्यक्रम का संचालन प्रदेश महामंत्री और विधान परिषद सदस्य सुभाष यदुवंश ने करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश अब राष्ट्रवाद के मार्ग पर आगे बढ़ चुका है, जिसमे परिवारवाद के लिए कोई जगह नहीं है।

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने यहां कहा कि मैं किसान का बेटा हूं, जिसके परिवार में किसी ने राजनीति नहीं की और मुझें मध्य प्रदेश का मुख्यमंत्री बना दिया गया है। किसी भी कार्यकर्ता का किसी भी पद पर पहुंचना सिर्फ भाजपा में संभव है। उन्होंने स्वयं को उत्तर प्रदेश से जोड़ते हुए कहा कि हमारे पूर्वज आजमगढ़ से मध्य प्रदेश गए थे।

इससे पूर्व प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि उत्तर प्रदेश में सभी 80 लोकसभा सीटों पर कमल खिलाने के लिए हम सभी मिलकर काम करेगें।

यह भी पढ़ें: लखनऊ: शहर के आईवीएफ केंद्रों पर कसेगा शिकंजा, स्वास्थ्य विभाग करेगा कार्रवाई, जानिए क्यों है नाराज?

ताजा समाचार

Crazxy OTT Release: बजट में कम लेकिन दोगुना कमाई, अब OTT पर ‘क्रेजी’ करेगी कमाल
Kanpur: अब बुढ़ापे में भी पा सकेंगे जवानी जैसे मजबूत दांत, जबड़े की हड्डियों में इंप्लांट डालकर बनाए जाएंगे कृत्रिम दांत
‘तू चीज क्या है, तू बाहर मिल देखता हूं’, दोषी ठहराए जाने पर वकील और आरोपी ने खोया पारा, जज को ही दे डाली धमकी 
रामपुर: बेकाबू ट्रक ने बाइक सवारों को रौंदा...एक ही घर से तीन जनाजे उठे तो मचा कोहराम
कासगंज: गर्मी ने बिगाड़नी शुरू की लोगों की सेहत...डायरियां और पेट दर्द के बढ़े मरीज
Etawah: शेरनी रूपा ने चार शावकों को दिया जन्म, सभी स्वस्थ, सीसीटीवी कैमरों से हो रही निगरानी, सफारी पार्क में बब्बर शेरों की संख्या 21 हुई