सुलतानपुर: दहेज की लालच में विवाहिता को छत से नीचे फेंका!, रीढ़ की हड्डी व पैर टूटा

पीड़ित पिता की तहरीर पर पति समेत ससुराली जनों पर दर्ज हुआ केस

सुलतानपुर: दहेज की लालच में विवाहिता को छत से नीचे फेंका!, रीढ़ की हड्डी व पैर टूटा

लंभुआ, सुलतानपुर, अमृत विचार। दहेज की मांग पूरी न होने पर विवाहिता को छत से फेंक दिया। दोनों पैर व रीढ़ की हड्डी टूट जाने पर मायके लाकर छोड़ गए। पीड़ित पिता की तहरीर पर पति समेत ससुरालीजनों पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

कोतवाली क्षेत्र के राजाराम गुप्ता ने अपनी पुत्री कुसुम की शादी लगभग 13 महीने पहले जौनपुर जनपद के बदलापुर मुखलिसपुर निवासी राधेश्याम गुप्ता से किया था। विवाह के समय ही लाखों की नगदी जेवरात तथा समान इत्यादि दिया था। शादी के समय ही रस्म पूरी होते समय खिचड़ी के वक्त ससुराली जनों ने एक लाख रुपए की और मांग कर ली। लोगों के समझाने बुझाने के बाद किसी तरीके से शादी हुई। 

पिता ने आरोप लगाया कि उसके बाद से ही हमारी पुत्री को पति राधेश्याम, ससुर पुजारी गुप्ता तथा सास प्रताड़ित करने लगे और मारने पीटने लगे। 29 फरवरी को उसे छत से नीचे फेंक दिए, जिससे दोनों पैर में फैक्चर हो गया। कमर की हड्डी में भी फ्रैक्चर हो गया। 

इसके बाद विवाहिता को मायके में लाकर छोड़ दिए। विवाहिता को घायल अवस्था में उसके माता-पिता थाने लाए। पिता की तहरीर पर पुलिस ने घायल विवाहिता का मेडिकल करवाया और सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।

यह भी पढे़ं: Video: लखनऊ में बेहद खराब हुआ मौसम, तेज बारिश के साथ गिरे ओले

ताजा समाचार

मुरादाबाद :GMD रोड पर अतिक्रमण तोड़ने पहुंची नगर निगम की टीम, दो दिन पहले दुकानदारों ने विरोध में बंद रखा था बाजार
बरेली: जेल भिजवाने की धमकी से दहशत में आया युवक...फांसी लगाकर कर लिया सुसाइड
Paush Purnima 2025: मौसम पर भारी आस्था, पौष पूर्णिमा पर लाखों श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी 
राणा दग्गुबाती ने फिल्म Naga Bandham से रुद्र के रूप में विराट कर्ण का पहला लुक किया जारी 
छाया गोली महिलाओं के लिए इंजेक्शन से ज्यादा सुरक्षित: कानपुर के GSVM के स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग की चिकित्सकों के अध्ययन में सामने आया तथ्य
स्थानिक विकास योजना बदलेगी गांवों की सूरत, शासन ने बनाई कमेटी