Bareilly News: तेज हवा और बारिश के साथ पड़े 'ओले'...तापमान में गिरावट, किसानों की बढ़ी चिंता

Bareilly News: तेज हवा और बारिश के साथ पड़े 'ओले'...तापमान में गिरावट, किसानों की बढ़ी चिंता

बरेली, अमृत विचार। शुक्रवार रात से शुरू हुई बूंदाबांदी शनिवार को भी जारी रही। दिन भर रुक-रुककर बादल बरसते रहे। वहीं रविवार सुबह भी हल्की बारिश के बाद अचानक काली घटाएं छा गईं और तेज बारिश के साथ ओले भी पड़े। जिससे तापमान में और भी गिरावट आ गई है। दरअसल, बीते कई दिनों से आसमान में बादल छाए हुए थे। वहीं शुक्रवार रात से शुरू हुई बारिश का सिलसिला आज भी जारी है। 

WhatsApp Image 2024-03-03 at 11.29.54 AM

रविवार करीब 11 बजे आसमान में काले बादलों ने डेरा जमा लिया और देखते ही देखते तेज बारिश शुरू हो गई। जिसके बाद ओलों की बौछार शुरू हो गई। लेकिन कुछ ही देर में मौसम में फिर करवट ली और धूप निकल आई। फिलहाल धूप-छांव के बीच बारिश का सिलसिला जारी है।

मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक रुहेलखंड क्षेत्र में शुक्रवार शाम से ही पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता बढ़ गई थी। जिससे बने निम्न वायुदाब के चलते बारिश हो रही है। जिसका सिलसिला 4 मार्च तक लगातार जारी रहेगा। साथ ही मौसम विभाग तेज हवा के साथ ओलावृष्टि की संभावना पहले ही जता चुका है। 

WhatsApp Image 2024-03-03 at 11.29.56 AM

लखनऊ के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक डॉ. अतुल कुमार सिंह ने बताया कि रविवार को अधिकतम तापमान 21 और न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। इसके बाद अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी होगी और 15 मार्च के बाद अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। साथ ही इस बार ज्यादा गर्मी पड़ने की संभावना है। लेकिन इससे पहले लगातार बारिश की वजह से दिन और रात से तापमान में काफी गिरावट आई है, जिससे एक बार फिर ठंड का एहसास होने लगा है। साथ ही बेमौसम की बारिश से जन जीवन भी प्रभावित हो रहा है। 

इसके अलावा तेज हवा और ओलों के साथ हुई इस बारिश ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है, क्योंकि इस समय खेतों में आलू समेत अन्य फसलें तैयार खड़ी हैं, जिसमें इस बारिश से भारी नुकसान हो सकता है।

ये भी पढ़ें- Bareilly News: नाथ महोत्सव की तैयारियां तेज, सीएम के आने पर असमंजस

 

 

ताजा समाचार