उमेश पाल हत्याकांड: अतीक के बेटे उमर और अली को पुलिस ने बनाया आरोपी, कोर्ट में करेगी पेश

प्रयागराज, अमृत विचार। उमेश पाल हत्याकांड में अतीक अहमद के बेटे अली और उमर अहमद को पुलिस ने आरोपी बनाया है। उन्हें वारंट तामील कराकर जल्द ही कोर्ट में पेश करने की तैयारी पुलिस कर रही है। सूत्रों के अनुसार नैनी और लखनऊ जेल में बंद अतीक के बेटों ने कोर्ट में पेश होने को लेकर अपनी सुरक्षा के तगड़े इंतजाम करने की गुजारिश की है।
गौरतलब है कि प्रयागराज में पुलिस सुरक्षा में मेडिकल परिक्षण के लिए ले जाये जाने के दौरान अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उनके हत्यारोपी फिलहाल जेल में हैं और मामला अदालत में चल रहा है।
बताते चलें कि साल 2023 में 24 फरवरी को उमेश पाल और उनके दो सरकारी गनर की हत्या गोलियां और बम मारकर कर दी गई थी। इस हत्याकांड में शामिल कई लोगों को पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया था। जबकि अतीक की पत्नी शाइस्ता और हत्या में शामिल गुड्डू बमबाज की अभी भी पुलिस को तलाश है।
यह भी पढ़ें:-गोरखपुर: सीएम योगी ने की 'प्रोजेक्ट अलंकार' की शुरुआत, छात्रों को बांटे स्मार्टफोन-टैबलेट