लखीमपुर खीरी: चुनाव को प्रभावित करने वाले संभावित अपराधियों के खिलाफ करें कठोर कार्रवाई- एडीजी
शनिवार को लखीमपुर खीरी पहुंचे एडीजी जोन, जिले का भ्रमण कर की चुनाव की तैयारी की समीक्षा

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर एडीजी लखनऊ जोन अमरेन्द्र कुमार सेंगर शनिवार को खीरी पहुंचे। उन्होंने जिले का भ्रमण किया और तृतीय एसएसबी बटालियन के सभाकक्ष में चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की। एडीजी ने कहा कि चुनाव को प्रभावित करने वाले संभावित अधिकारियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करें।
तृतीय वाहिनी एसएसबी लखीमपुर के सभागार में आयोजित बैठक में उन्होंने आगामी लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने पूर्व के चुनावों में घटित घटनाओं की समीक्षा कर कार्रवाई सुनिश्चित कराने, चुनाव को प्रभावित करने वाले संभावित अपराधियों के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई कराने, हिस्ट्रीशीटरों की जांच कर सक्रिय एचएस के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित कराने, शस्त्र जमा कराने, गंभीर अपराधों में जमानत पर बाहर आए अभियुक्तों की जमानत निरस्तीकरण की कार्रवाई कराने के लिए निर्देश दिए। बूथों का भौतिक निरीक्षण करके बिजली, पानी, शौचालय आदि की व्यवस्था सुनिश्चित कराने को कहा।
चुनाव के दौरान कलस्टर मोबाइल, पिकेट ड्यूटी, बैरियर ड्यूटी, बूथ ड्यूटी सहित सभी डियुटियों में तैनात पुलिसकर्मियों को निर्धारित साफ-सुथरी वर्दी धारण करने व डियूटी के दौरान नागरिकों से शालीन एवं मृदुभाषी व्यवहार करने तथा सभी प्रकार की डियुटियों पर समय से पूर्व उपस्थित होने के निर्देश दिए। सोशल मीडिया पर सतर्क दृष्टी रखते हुए किसी भी प्रकार के अफवाहों का खंडन करने के निर्देश दिए।
नेपाल राष्ट्र से लगे होने के कारण सीमा पर एसएसबी से समन्वय स्थापित करके विशेष सतर्कता बरतने व बैरियर व पिकेट ड्यूटी व सीमावर्ती थाना क्षेत्र में सीमा पर स्थापित कवच आउटपोस्ट के माध्यम से निगरानी व सघन चेकिंग के संबंध में निर्देश दिए गए। एडीजी ने सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल व लखनऊ पब्लिक स्कूल का भ्रमण करके केंद्रीय सुरक्षा बलों व पीएसी के रुकने के दृष्टिगत भौतिक मूलभूत सुविधाओं का निरीक्षण किया। गोष्ठी में एसपी गणेश प्रसाद साहा, एएसपी पूर्वी पवन गौतम, एएसपी नैपाल सिंह पश्चिमी समेत सभी सीओ मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी: गांवों में पहुंचेगी विकसित भारत संकल्प यात्रा, समस्याओं का होगा निदान