बदायूं : चंदा के रुपये मांगने पर किया जानलेवा हमला, चार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

थाना बिनावर क्षेत्र के गांव जानीगंज निवासी राजेंद्र ने कोर्ट में दिया था प्रार्थना पत्र

बदायूं : चंदा के रुपये मांगने पर किया जानलेवा हमला, चार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

बदायूं, अमृत विचार। गांव में श्रीमद्भागवत कथा कराने को चंदा के रुपये मांगना एक व्यक्ति को भारी पड़ गया। चार लोगों ने उन्हें लाठी-डंडों से पीटा। उनके ऊपर फायर कर दिया। पीड़ित के भाई ने पुलिस से शिकायत की तो आरोप है कि पुलिस ने उनके भाई पर झूठी रिपोर्ट दर्ज कर ली। जिसके चलते पीड़ित कोर्ट की शरण में गया। कोर्ट के आदेश पर तीन भाई समेत चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

बिनावर थाना क्षेत्र के गांव जानीगंज निवासी राजेंद्र पुत्र सोहन सिंह ने कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया था। जिसमें उन्होंने बताया कि ग्रामीणों ने चंदा करके 16 नवंबर को ग्रामीणों ने चंदा करके गांव में श्रीमद्भागवत कथा कराई थी। गांव के वेदपाल, खेमपाल, चरन सिंह पुत्र वीरपाल, राजवीर ने चंदा के लिए रुपये नहीं दिए। राजेंद्र ने उनसे रुपये मांगे तो वह बंदूक, तमंचा और डंडा लेकर उनके पास आए। गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने लगे। जान से मारने की नीयत से उनके ऊपर फायर कर दिया। राजेंद्र ने घर में घुसकर जान बचाई। 

इसके बाद भी वह लोग घर की ओर फायर करते रहे। फायरिंग की आवाज सुनकर कथा स्थल पर अफरा-तफरी मच गई। गांव के कुछ लोग मौके पर पहुंच गए तो हमलावर जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। उनके भाई ने थाना बिनावर जाकर तहरीर दी तो आरोप है कि पुलिस ने उनके भाई पर ही झूठी रिपोर्ट दर्ज करके हवालात में बंद कर दिया। जिसकी वजह से राजेंद्र कोर्ट की शरण में गए। कोर्ट के आदेश पर थाना बिनावर पुलिस ने आरोपी वेदपाल, खेमपाल, चरन सिंह और राजवीर के खिलाफ धमकाने और जानलेवा हमले की रिपोर्ट दर्ज की है।

ये भी पढ़ें- बदायूं: पुराने बीडीओ ने दी प्रतिकूल प्रविष्टि, नए ने की खारिज...बाबू को मिली पदोन्नति